ममता बनर्जी ने दिया अखिलेश यादव को समर्थन, बोलीं- हमारा साथ उसे जो बीजेपी को उखाड़ सके

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 2, 2022 05:04 PM2022-02-02T17:04:30+5:302022-02-02T17:15:37+5:30

ममता बनर्जी ने कहा कि वो यूपी विधानसभा चुनाव में सपा को समर्थन कर रही हैं लेकिन साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस यूपी में अपने प्रत्याशी उतारेगी।

Mamta Banerjee gave support to Akhilesh Yadav, said - we support the one who can uproot BJP | ममता बनर्जी ने दिया अखिलेश यादव को समर्थन, बोलीं- हमारा साथ उसे जो बीजेपी को उखाड़ सके

ममता बनर्जी ने दिया अखिलेश यादव को समर्थन, बोलीं- हमारा साथ उसे जो बीजेपी को उखाड़ सके

Highlightsममता बनर्जी ने कहा कि जो भी भाजपा को हरा सकता है, तृणमूल कांग्रेस उसके साथ है बनर्जी ने कहा कि 34 सालों से राज कर रही वाम सरकार को बाहर फेंक दिया तो फिर ये बीजेपी क्या हैबंगाल की सीएम ने कहा कि कांग्रेस मेघालय और पंजाब में बीजेपी की पिछलग्गू बनी हुई है

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पर फिर के काबिज होने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरी है। ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देते हुए कहा, "मैं यूपी चुनाव अखिलेश यादव को अपना समर्थन दे रही हूं। तृणमूल कांग्रेस उसी का समर्थन करेगी जो बीजेपी को उखाड़ फेंकने की क्षमता रखता है।" 

ममता बनर्जी ने कहा कि वो यूपी विधानसभा चुनाव में सपा को समर्थन कर रही हैं लेकिन साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस यूपी में अपने प्रत्याशी उतारेगी और जमकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

इसके साथ ही बंगाल की सीएम ने यह भी कहा कि पहले टीएमसी को केवल पश्चिम बंगाल की पार्टी माना जाता था लेकिन अब पार्टी ने अपना विस्तार किया है। तृणमूल के कॉडर ने देश के अन्य हिस्सों में भी अपनी मजबूत पहचान बना ली है। 

ममता बनर्जी ने कहा कि पार्टी ने गोवा में अपने संगठन को मजबूत किया है। इसके अलावा पार्टी ने त्रिपुरा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया और 20 फीसदी वोट हासिल किया। आने वाले 2 सालों में हमारा लक्ष्य है कि हम बंगाल की सभी 42 सीटों पर अपनी बढ़त बनाएं और भाजपा को बाहर खदेड़ें। 

बड़े ही आत्मविश्वास के ममता बनर्जी ने कहा कि जब हमने 34 सालों से राज कर रही वाम सरकार को पश्चिम बंगाल से बाहर फेंक दिया तो फिर ये बीजेपी क्या है। इस दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे यह देखकर दुख होता है कि कांग्रेस मेघालय और पंजाब में बीजेपी की पिछलग्गू बनी हुई है।  कांग्रेस में अपने बड़े होने का भारी अहंकार है। 

Web Title: Mamta Banerjee gave support to Akhilesh Yadav, said - we support the one who can uproot BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे