26 मई तक बंगाल में ना भेजें श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, ममता बनर्जी ने रेलवे को लिखा पत्र, जानिए क्या बताई वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2020 11:39 AM2020-05-23T11:39:40+5:302020-05-23T11:52:52+5:30

प्रवासी मजदूरों के लिए चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर पहले केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार में तनातनी हो चुकी है.

Mamata Banerjee writes to Railways asking them not to send Shramik Special trains to state till May 26 in view of Cyclone Amphan | 26 मई तक बंगाल में ना भेजें श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, ममता बनर्जी ने रेलवे को लिखा पत्र, जानिए क्या बताई वजह

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Highlightsरेलवे ने लॉकडाउन के कारण देशभर में फंसे प्रवासी कामगारों को ट्रेनों से उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए एक मई से विशेष श्रमिक ट्रेनों की शुरुआत की है।रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि पश्चिम बंगाल सरकार राज्य के प्रवासियों को घर लौटने के लिए सुविधाएं नहीं दे रही है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेलवे को पत्र लिखकर चक्रवात अम्फान के कारण 26 मई तक राज्य में श्रमिक विशेष ट्रेनें नहीं भेजने को कहा है। ममता बनर्जी ने कहा है कि जिला प्रशासन चक्रवात अम्फान के बाद राहत, पुनर्वास के काम में लगा है, वह अगले कुछ दिनों तक विशेष ट्रेनों की अगवानी नहीं कर पाएगा। राज्य में चक्रवात की चपेट में आने से अभी तक 80 लोगों की जान जा चुकी है। चक्रवात अम्फान ने पश्चिम बंगाल में करीब सात से आठ जिलों में तबाही मचाई है। 

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल पहले भी पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा था कि कुछ राज्यों प्रवासी मजदूरों को वापस उनके घर भेजने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने में हमारे साथ सहयोग नहीं किया। मुझे लगता है कि लगभग 40 लाख लोग हैं जो पश्चिम बंगाल लौटना चाहते हैं लेकिन अभी तक केवल 27 विशेष ट्रेनें ही राज्य में प्रवेश कर सकी हैं।

बंगाल की 60 फीसदी आबादी अम्फान से प्रभावित

इससे पहले शुक्रवार को ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हवाई सर्वेक्षण के जरिए राज्य के हालात का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने बताया कि राज्य की करीब 60 प्रतिशत आबादी इससे प्रभावित है।  ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘ स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा...यह एक भयावह आपदा है। हमारे सभी अधिकारी और मंत्री प्रयास कर रहे हैं। पुलिस भी लगातार काम कर रही है। हम लॉकडउन, कोविड-19 और अब आपदा तीन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं।’’ 

अम्फान से राज्य को 1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान: ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समीक्षा बैठक के बाद कहा है कि चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण पश्चिम बंगाल को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने अम्फान चक्रवात की वजह से जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवाज देने का ऐलान किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50000 हजार रुपये का इलाज के लिए दिया जाएगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने बंगाल को एक हजार करोड़ रुपये के पैकेज को देने की घोषणा की।  इससे पहले ममता बनर्जी ने गुरुवार (21 मई) को मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और प्रभावित इलाकों में प्राथमिक बहाली कार्य के लिए एक हजार करोड़ रुपये के कोष का ऐलान किया था।

Web Title: Mamata Banerjee writes to Railways asking them not to send Shramik Special trains to state till May 26 in view of Cyclone Amphan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे