गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों को ममता बनर्जी ने लिखा पत्र, की एकजुट होकर सैद्धांतिक विपक्ष बनाने की अपील

By मनाली रस्तोगी | Published: March 29, 2022 12:35 PM2022-03-29T12:35:55+5:302022-03-29T12:39:37+5:30

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को सभी विपक्षी नेताओं और गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा और "लोकतंत्र पर भाजपा के सीधे हमलों पर चिंता व्यक्त की।"

Mamata Banerjee writes to non-BJP Chief Ministers urged all to come together | गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों को ममता बनर्जी ने लिखा पत्र, की एकजुट होकर सैद्धांतिक विपक्ष बनाने की अपील

गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों को ममता बनर्जी ने लिखा पत्र, की एकजुट होकर सैद्धांतिक विपक्ष बनाने की अपील

Highlightsममता बनर्जी ने मंगलवार को सभी विपक्षी नेताओं और गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा। अपने पत्र में सीएम ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं और गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों से एकसाथ आने की अपील की।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने सभी विपक्षी नेताओं और गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा। उन्होंने इस पत्र के जरिए विपक्षी नेताओं और गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया कि सभी एक बैठक के लिए एकसाथ आएं ताकि सभी की सुविधा और उपयुक्तता के अनुसार आगे के रास्ते पर विचार किया जा सके। 

बता दें कि सीएम बनर्जी का यह पत्र भारतीय जनता पार्टी द्वारा बीरभूम हत्याकांड को लेकर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग के बाद सामने आया है। अपने पत्र में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग असंतोष को दबाने के लिए किया जा रहा है। 

ममता ने जोर देकर कहा कि विपक्षी नेताओं को भगवा पार्टी के खिलाफ लड़ाई में एकसाथ आना चाहिए जो केंद्र के साथ-साथ अधिकांश राज्यों में सत्ता में है। पत्र में ममता बनर्जी ने ये भी लिखा कि भाजपा से एकजुट होकर कैसे लड़ना है, इस पर चर्चा करने के लिए गैर-भाजपा मुख्यमंत्रियों और विपक्षी नेताओं की बैठक होनी चाहिए। ममता ने गैर-बीजेपी सीएम और विपक्षी नेताओं को अपने पत्र में लिखा कि सभी प्रगतिशील ताकतों को एक साथ आने और केंद्र में दमनकारी शासन से लड़ने के लिए समय की जरूरत है।

Web Title: Mamata Banerjee writes to non-BJP Chief Ministers urged all to come together

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे