पीएम मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होंगी ममता बनर्जी, कहा-सभी मुख्यमंत्रियों से बात कर लिया फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 28, 2019 07:11 PM2019-05-28T19:11:32+5:302019-05-28T19:14:16+5:30

तल्ख टिप्पणियों का एक लंबा सिलसिला दोनों तरफ से चलने के बाद ममता ने राजनीतिक सुचिता का अच्छा उदाहरण पेश किया है. इसी बीच आज ही दिल्ली में टीएमसी की पार्टी के दो विधायक और 50 पार्षदों ने बीजेपी का दामन थामा है.

Mamata Banerjee will participate in pm modi oath taking ceremony | पीएम मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होंगी ममता बनर्जी, कहा-सभी मुख्यमंत्रियों से बात कर लिया फैसला

पीएम मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होंगी ममता बनर्जी, कहा-सभी मुख्यमंत्रियों से बात कर लिया फैसला

Highlightsममता की पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में 22 सीटें जीती हैं तो वहीं बीजेपी ने बंगाल में 18 सीटें जीत कर ममता के किले को भेद दिया है. पीएम मोदी 30 मई को शपथ-ग्रहण करेंगे.

लोकसभा चुनाव के दौरान तू-तू, मैं-मैं के बीच ममता बनर्जी ने कहा है कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करने के बाद मैंने फैसला लिया है कि पीएम के शपथ-ग्रहण में शामिल होने के लिए दिल्ली जाऊंगी. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी और ममता बनर्जी ने एक-दूसरे को निशाने पर लिया. 

तल्ख टिप्पणियों का एक लंबा सिलसिला दोनों तरफ से चलने के बाद ममता ने राजनीतिक सुचिता का अच्छा उदाहरण पेश किया है. इसी बीच आज ही दिल्ली में टीएमसी की पार्टी के दो विधायक और 50 पार्षदों ने बीजेपी का दामन थामा है.

ममता की पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में 22 सीटें जीती हैं तो वहीं बीजेपी ने बंगाल में 18 सीटें जीत कर ममता के किले को भेद दिया है. 



 

पीएम मोदी 30 मई को शपथ-ग्रहण करेंगे. यह शाम 7 बजे भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिलवाया जायेगा जिसमें बिम्सटेक के नेता भी शामिल होंगे. इस बार पाक के पीएम को न्योता नहीं भेजा गया है. 

Web Title: Mamata Banerjee will participate in pm modi oath taking ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे