CWC बैठक: कांग्रेस को मजबूत करने में लगे मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक जवाबदेही हो, ‘अक्षम’ लोग नए को दें मौका

By भाषा | Published: December 4, 2022 12:32 PM2022-12-04T12:32:46+5:302022-12-04T12:45:26+5:30

संचालन समिति की पहली बैठक में बोलते हुए कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि ‘‘पार्टी में जहां अपने कर्तव्य को निभाने वाले बहुत जिम्मेदार लोग हैं, वहीं कुछ साथियों ने यह मान लिया है कि जिम्मेदारी निभाने में कमी को नजरंदाज कर दिया जाएगा। यह न तो ठीक है और न ही मंजूर किया जा सकता। जो लोग जिम्मेदारी निभाने में अक्षम हैं, उन्हें नए साथियों को मौका देना पड़ेगा।’’

Mallikarjun Kharge said accountability from top to bottom org incompetent people give chance to new CWC meeting | CWC बैठक: कांग्रेस को मजबूत करने में लगे मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक जवाबदेही हो, ‘अक्षम’ लोग नए को दें मौका

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsसंचालन समिति की पहली बैठक में नए कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक सब जवाबदेही हो। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में जो लोग ‘अक्षम’ है, उन्हें नए लोगों को मौका देना चाहिए।

नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक जवाबदेही की जरूरत पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि पार्टी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी पहले खुद की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। पार्टी की संचालन समिति की बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि संगठन में जो लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने में अक्षम हैं, उन्हें नए लोगों को मौका देना चाहिए। 

मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा

इस पर बोलते हुए खरगे ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पार्टी और देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी का सबसे बड़ा हिस्सा है कि संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक जवाबदेही हो। अगर कांग्रेस संगठन मजबूत होगा, जवाबदेह होगा, लोगों की उम्मीद पर खरा उतरेगा, तो ही हम चुनावी जीत हासिल कर देश के लोगों की सेवा कर पाएंगे।’’ 

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं पार्टी के महासचिवगण व प्रभारीगण से चाहूंगा कि वो सबसे पहले खुद की जिम्मेदारी तथा संगठन की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। आप अपने विवेक से चिंतन करें कि क्या महासचिव गण व प्रांतों के प्रभारी, पदाधिकारी अपने जिम्मेदारी वाले प्रांतों में महीने में कम से कम 10 दिन दौरा करते हैं? क्या आपने हर जिला, इकाई पर जाकर पार्टी के नेताओं से चर्चा की है, क्या स्थानीय समस्याएं जानी हैं? क्या सभी जिला कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का गठन हो चुका है?’’ 

महासचिवों और प्रभारियों से क्या पूछे कांग्रेस अध्यक्ष

मामले में खड़गे ने महासचिवों और प्रभारियों से यह भी पूछा, ‘‘क्या आपका संगठन जमीनी हकीकत के मुताबिक लोगों के लिए संघर्ष कर रहा है? क्या ब्लॉक व जिला स्तर पर ज्यादा से ज्यादा नए चेहरों को मौका दिया गया है? कितनी इकाइयां ऐसी हैं, जहां जिला व ब्लॉक स्तर के संगठन पांच साल से नहीं बदले गए? ब्लॉक जिला व प्रदेश स्तर पर स्थानीय समस्याओं, प्रांतीय समस्याओं व देश के समक्ष चुनौतियों पर एआईसीसी के आदेशानुसार कितनी बार आंदोलन हुआ है? क्या अग्रिम संगठन, पार्टी के विभाग व उनकी इकाइयां उन वर्गों की आवाज उठा रही हैं, जिनकी आवाज बनने के लिए उनका गठन हुआ है?’’ 

इस पर बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने महासचिवों एवं प्रभारियों से कहा, ‘‘आपके प्रदेश में, जिसके आप प्रभारी हैं, अगले 30 दिन से 90 दिन के बीच में संगठन व जनहित के मुद्दों पर आंदोलन के लिए क्या रूपरेखा है? जिन प्रांतों में आज से साल 2024 के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां चुनाव तक क्या योजना व कार्यक्रम है।’’ 

जो जिम्मेदारी निभाने में अक्षम है वे पार्टी से पीछे हट सकते है- मल्लिकार्जुन खड़गे

खड़गे ने कहा, ‘‘जब तक आप स्वयं, आपके सचिवगण, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्षगण, पार्टी के विधायक मंडल व सांसदगण इन सब व अन्य महत्वपूर्ण चीज़ों का खाका तैयार कर जमीनी स्तर पर लागू नहीं करेंगे, हमारी जिम्मेदारी पूर्ण नहीं हो सकती।’’ 

उन्होंने जोर देते हुए आगे कहा, ‘‘पार्टी में जहां अपने कर्तव्य को निभाने वाले बहुत जिम्मेदार लोग हैं, वहीं कुछ साथियों ने यह मान लिया है कि जिम्मेदारी निभाने में कमी को नजरंदाज कर दिया जाएगा। यह न तो ठीक है और न ही मंजूर किया जा सकता। जो लोग जिम्मेदारी निभाने में अक्षम हैं, उन्हें नए साथियों को मौका देना पड़ेगा।’’ 

अगले 15 से 20 दिन में मुझसे इस पर करें चर्चा- कांग्रेस अध्यक्ष

खड़गे ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब संगठन व आंदोलन का एक खाका तैयार कर अगले 15 से 30 दिन में इस पर मिल-बैठकर मुझसे चर्चा करेंगे। कांग्रेस संचालन समिति के सदस्यों व पार्टी के अन्य नेताओं को भी जरूरत के अनुसार आप इस कार्यक्रम में शामिल करेंगे।’’ 

उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज 88 दिन पूरे कर रात के समय राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी। भारत जोड़ो यात्रा अब एक राष्ट्र आंदोलन का रूप ले चुकी है। एक ऐसा आंदोलन, जो देश में कमरतोड़ महंगाई, भयंकर बेरोजगारी, नाकाबिले बर्दाश्त आर्थिक व सामाजिक असमानता, तथा नफरत की राजनीति के खिलाफ एक निर्णायक जंग का आह्वान है।’’ 

‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष

इस पर बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘‘देश के करोड़ों लोग राहुल गांधी जी व कांग्रेस के संकल्प से जुड़े हैं। इनमें भारी संख्या में वो लोग भी हैं, जो कांग्रेस से नहीं जुड़े थे, या फिर हमारी आलोचना किया करते थे। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का एक राष्ट्रीय जन-आंदोलन का रूप ले लेना ही इस यात्रा की सबसे बड़ी कामयाबी है।’’ 
 

Web Title: Mallikarjun Kharge said accountability from top to bottom org incompetent people give chance to new CWC meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे