पेगासस मुद्दे पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- मेरे पास इसका प्रूफ नहीं..किसका हो रहा, कहां से हो रहा...

By अनिल शर्मा | Published: March 3, 2023 01:06 PM2023-03-03T13:06:58+5:302023-03-03T13:13:22+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मशहूर कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए व्याख्यान में दावा किया कि उनके और कई अन्य विपक्षी नेताओं के फोन में पेगासस स्पाइवेयर था और गुप्तचर अधिकारियों ने खुद उन्हें फोन करके बताया था कि बातचीत करते हुए वह सावधान रहें क्योंकि उनकी बातों को रिकॉर्ड किया जा रहा है।

Mallikarjun Kharge on Pegasus issue I do not have proof of this whose happening | पेगासस मुद्दे पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- मेरे पास इसका प्रूफ नहीं..किसका हो रहा, कहां से हो रहा...

पेगासस मुद्दे पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- मेरे पास इसका प्रूफ नहीं..किसका हो रहा, कहां से हो रहा...

Highlights मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी को पता है कि फोन टैपिंग कैसे होता है। लेकिन मेरे पास प्रूफ नहीं है कि किसका हो रहा और कहां से हो रहा हैः खड़गेकांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम संसद में सच्चाई बोलते हैं तो संसद से निकाल दिया जाता है।

बेंगलुरुः राहुल गांधी के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए व्याख्यान में पेगासस का जिक्र करने के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी को पता है कि फोन टैपिंग कैसे होता है। हालांकि खड़गे ने यह भी कहा कि मेरे पास इसका प्रूफ नहीं है। उन्होंने कहा,  बहुत से लोगों के फोन भी टैप होते हैं लेकिन मेरे पास प्रूफ नहीं है कि किसका हो रहा और कहां से हो रहा है। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि लेकिन सभी को पता है फोन टैपिंग कैसे होता है। लेकिन वो प्रूफ मांगते हैं। उन्होंने कहा कि संसद में जब हम प्रश्न करते हैं तो उसका जवाब नहीं देना और बहुत से प्रश्न को रिजेक्ट करना। यहां तक हम संसद में सच्चाई बोलते हैं तो संसद से निकाल दिया जाता है। मोदी की सरकार ने ये स्थिति लाई है और अगर ऐसा ही चला तो लोगों को सच का पता नहीं चलेगा। 

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मशहूर कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए व्याख्यान में दावा किया कि उनके और कई अन्य विपक्षी नेताओं के फोन में पेगासस स्पाइवेयर था और गुप्तचर अधिकारियों ने खुद उन्हें फोन करके बताया था कि बातचीत करते हुए वह सावधान रहें क्योंकि उनकी बातों को रिकॉर्ड किया जा रहा है। राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं।

राहुल गांधी के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि देश को बार-बार बदनाम करने की ये कोशिश, जो विदेशी धरती से होती हैं ये अपने आप में सवाल खड़ा करता है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है?" अनुराग ठाकुर ने कहा कि पेगासस कहीं और नहीं बल्कि उनके दिमाग में बैठा है।"

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर राहुल गांधी की पेगासस पर क्या मजबूरी थी कि उन्होंने अपना फोन जमा नहीं करवाया। उन्होंने और अन्य नेताओं ने अपना फोन क्यों नहीं जमा करवाया?

Web Title: Mallikarjun Kharge on Pegasus issue I do not have proof of this whose happening

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे