रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क में नर बाघ का शव मिला
By भाषा | Updated: July 6, 2021 16:34 IST2021-07-06T16:34:04+5:302021-07-06T16:34:04+5:30

रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क में नर बाघ का शव मिला
जयपुर, छह जुलाई राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क में मंगलवार को एक नर बाघ का शव मिला।
सवाईमाधोपुर के मुख्य वन संरक्षक टी सी वर्मा ने मंगलवार को बताया कि बाघ टी-65 का शव एक पानी के कुंड में मिला था। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा।
उन्होंने बताया कि बाघ की उम्र करीब 10 साल थी।
वर्मा ने बताया कि टी-65 बाघ की मौत के बाद राष्ट्रीय अभयारण में अब 68 बाघ बचे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।