देश की राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में मंगलवार (2 जनवरी) को एक पेड़ से शव लटका हुआ मिला है। शव विश्वविद्यालय के जंगल झेत्र में मिला है। इस मामले की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है।
घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और शव को पेड़ से उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने युवक की पहचान रवि प्रवेश की रूप में की है। पुलिस के अनुसार, शव की स्थिति को देखते हुए पता चल रहा है कि युवक की मौत 5 से 6 दिन पहले हुई है।
वहीं, पुलिस इस पूरे मामले को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। साथ ही घटना को लेकर जांच में भी जुट गई है।