मां, पिता, दादी और बहन की हत्या कर दफनाने वाले सनकी को पुलिस ने दबोचा, महीनों से हो रही थी आरोपी की तलाश

By भाषा | Published: June 20, 2021 12:31 PM2021-06-20T12:31:40+5:302021-06-20T15:41:15+5:30

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को मालदा जिला अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और पुलिस हिरासत में उन्हें भेजने का अनुरोध किया जाएगा।

Malda massacre: Weapons and cartridges recovered, two people arrested | मां, पिता, दादी और बहन की हत्या कर दफनाने वाले सनकी को पुलिस ने दबोचा, महीनों से हो रही थी आरोपी की तलाश

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlightsहत्या के आरोपी के बड़े भाई आरिफ मोहम्मद द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के बाद मामला सामने आया। पुलिस ने मकान के कमरे की खुदाई की थी और चार शव निकाले।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने अपने परिवार के चार सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर उनके शव घर में दफनाने वाले आसिफ मोहम्मद से पूछताछ के बाद मालदा जिले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया और हथियारों एवं कारतूस का बड़ा जखीरा बरामद किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कालियाचक थाना अंतर्गत गुरुटोला गांव के 19 वर्षीय सबीर अली और 21 वर्षीय मौसम शेख के तौर पर हुई है। दोनों ने दावा किया कि आसिफ के कहने पर उन्होंने अपने-अपने घरों में हथियार रखे थे। अधिकारी ने बताया कि पांच पिस्तौल, 80 कारतूस और 10 मैगजीन बरामद की गयीं।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को मालदा जिला अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और पुलिस हिरासत में उन्हें भेजने का अनुरोध किया जाएगा। हत्या के आरोपी के बड़े भाई आरिफ मोहम्मद द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के मुताबिक पुलिस ने शनिवार को गुरुटोला गांव में एक मकान के कमरे की खुदाई की थी और चार शव निकाले जाने के बाद 19 वर्षीय आसिफ को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा, ‘‘28 फरवरी की रात को आसिफ ने अपने पिता जावेद अली (50), मां इरा बीबी (45), बहन आरिफा खातून (17) और दादी अलेकजान बीबी (75) को कोल्ड ड्रिंक में नींद की गोलियां मिलाकर दीं, जिसे पीने के बाद सभी बेहोश हो गए। आसिफ ने सभी लोगों के मुंह पर पट्टी बांध कर चार लोगों को घर के एक जलाशय में डुबो दिया और इसके बाद शवों को एक कमरे के फर्श में दफना दिया। 

आसिफ के बड़े भाई आरिफ ने अपने मुंह पर बंधी हुई पट्टी को किसी तरह खोला और आसिफ से थोड़ी हाथापाई करने के बाद वह वहां से भाग निकला।’’ इन चार महीनों के दौरान आरिफ कोलकाता समेत कई स्थानों पर गया।"घर से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं और मामले की समग्र जांच की जा रही है।

Web Title: Malda massacre: Weapons and cartridges recovered, two people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे