मलाइका अरोड़ा ने कोरोना वायरस रोधी टीके की दूसरी खुराक ली

By भाषा | Updated: June 29, 2021 18:19 IST2021-06-29T18:19:30+5:302021-06-29T18:19:30+5:30

Malaika Arora takes second dose of anti-coronavirus vaccine | मलाइका अरोड़ा ने कोरोना वायरस रोधी टीके की दूसरी खुराक ली

मलाइका अरोड़ा ने कोरोना वायरस रोधी टीके की दूसरी खुराक ली

मुंबई, 29 जून अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने मंगलवार को कोरोना वायरस रोधी टीके की दूसरी खुराक ली। अभिनेत्री ने एक टीका केंद्र से अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा कर यह जानकारी दी।

अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ में अग्रिम मोर्चा के कर्मियों के अथक मेहनत के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। अरोड़ा ने लिखा, ‘‘जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं। हम सब इसमें साथ हैं। टीके की दोनों खुराक लेने के बाद अब मैं न सिर्फ अपने लिए बल्कि आप सब के लिए भी सुरक्षित हो गयी हूं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘सिर्फ शब्दों में अग्रिम मोर्चा के हर एक योद्धा का आभार नहीं जताया जा सकता। इतने अद्भुत बने रहने के लिए आप सबका शुक्रिया।’’ अभिनेत्री ने अप्रैल में टीके की पहली खुराक ली थी। पिछले साल 47 वर्षीय अभिनेत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Malaika Arora takes second dose of anti-coronavirus vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे