महाराष्ट्र: किसान की अनोखी मांग, 'जब तक ना सुलझे बीजेपी-शिवसेना मामला, मुझे बनाया जाए मुख्यमंत्री'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 2, 2019 10:30 AM2019-11-02T10:30:00+5:302019-11-02T10:30:00+5:30

Beed farmer demands of CM: बीजेपी-शिवसेना के बीच जारी खींचतान के बीच महाराष्ट्र में एक किसान ने खुद को की सीएम बनाने की मांग

Make Me Maharashtra CM, demands Beed farmer amid BJP-Shiv Sena row | महाराष्ट्र: किसान की अनोखी मांग, 'जब तक ना सुलझे बीजेपी-शिवसेना मामला, मुझे बनाया जाए मुख्यमंत्री'

महाराष्ट्र के किसान ने की खुद को सीएम बनाने की मांग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र के किसान ने की खुद को मुख्यमंत्री बनाने की अपील किसान ने कहा, बीजेपी-शिवसेना मामला न सुलझने तक मुझे बना दें सीएम

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजे आए लगभग एक हफ्ते हो गए हैं, पर अब तक सरकार नहीं बन पाई है। मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना की तल्खी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। 

बीड डिले के किसान श्रीकांत वी. गदले ने जब तक यह तनातनी खत्म नहीं होती तब तक के लिए राज्य का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है। 

किसान ने की खुद को सीएम बनाने की अपील

गदले का कहना है कि महाराष्ट्र में जल्द से जल्द सरकार की जरूरत है। 

राज्यपाल को लिखे पत्र में किसान श्रीकांत गदले ने कहा, 'जब तक मुख्यमंत्री पद के मामले का कोई हल नहीं निकल जाता है, तब तक मुझे महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए।' 

बेमौसम बारिश के बाद फसलों के नुकसान के कारण किसानों के लिए यह कठिन समय है। राज्य में जल्द से जल्द एक सरकार की आवश्यकता है। 

महाराष्ट्र में नई सरकार गठन को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच खींचतान जारी है। 24 अक्टूबर को आए 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजों में बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं। इन चुनावों में कांग्रेस ने 44 और एनसीपी को 54 सीटें जीती है। 

शिवसेना की ढाई-ढाई साल सीएम पद की मांग पर अड़ने से उसकी बीजेपी के साथ नई सरकार गठन को लेकर बात नहीं बन पाई है। 

Web Title: Make Me Maharashtra CM, demands Beed farmer amid BJP-Shiv Sena row

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे