कोलकाता पुल हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची दो, एक अब भी है लापता

By भाषा | Published: September 6, 2018 04:55 AM2018-09-06T04:55:11+5:302018-09-06T04:55:11+5:30

पुलिस ने कहा है कि जो शव मिला है, वह लापता लोगों में एक का हो सकता है। मृतक की पहचान प्रणब डे (24) के रूप में हुई है। वह मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला था। वह मेट्रो रेल परियोजना में श्रमिक के तौर पर काम कर रहा था। 

Majerhat Bridge Collapse: Two Dead and CM Mamata announced a compensation | कोलकाता पुल हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची दो, एक अब भी है लापता

कोलकाता पुल हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची दो, एक अब भी है लापता

कोलकाता, 06 सितंबरः दक्षिण कोलकाता के डायमंड हार्बर रोड पर स्थित 50 साल पुराने माजेरहाट पुल का एक हिस्सा ढह जाने की घटना के बाद बुधवार को मलबे के नीचे एक शव मिला। इसके साथ ही, इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गयी। दार्जिलिंग से लौटने पर घटनास्थल का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि दो लोग लापता थे और एक व्यक्ति का शव मलबे से मिला है।

पुलिस ने कहा है कि जो शव मिला है, वह लापता लोगों में एक का हो सकता है। मृतक की पहचान प्रणब डे (24) के रूप में हुई है। वह मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला था। वह मेट्रो रेल परियोजना में श्रमिक के तौर पर काम कर रहा था। 



पुलिस को आशंका है कि एक अन्य लापता श्रमिक भी मलबे के नीचे दबा हो सकता है। एक अन्य मृतक की पहचान सौमेन बाग के रूप में हुई थी। 

आपको बता दें, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि पुल के ढह जाने के कारणों का पता लगाने के लिए मुख्य सचिव मलय डे की अगुवाई में एक समिति जांच करेगी। उन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी जिनकी लापरवाही से यह हादसा हुआ। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस हादसे में मारे गये व्यक्ति के परिवार के लिए पांच लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की घोषणा की थी। 

कोलकाता में भीड़भाड़ वाले अलीपुर इलाके में 50 साल पुराना यह पुल व्यस्त समय के दौरान करीब पौने पांच बजे ढहकर रेलवे लाइन पर गिरा। यह पुल माजेरहाट रेलवे स्टेशन के उपर से गुजरता है और सिटी सेंटर को घने आबादी वाले क्षेत्र बेहाला, अन्य दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्रों और समीप के दक्षिण 24 परगना जिले से जोड़ता है।

Web Title: Majerhat Bridge Collapse: Two Dead and CM Mamata announced a compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे