महाराष्ट्र: वंचित बहुजन की 288 सीटों पर मोर्चा बंदी कांग्रेस, स्वाभिमानी, ब्रिगेड को मान रही पिछलग्गू

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 16, 2019 07:31 AM2019-07-16T07:31:12+5:302019-07-16T07:31:12+5:30

स्थानीय सरकारी विश्रामगृह में सोमवार आयोजित पत्र-परिषद में उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि, लोकसभा चुनाव में आघाड़ी के प्रत्याशियों को मिले मतों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, आघाड़ी 'सत्ता' का एक हिस्सा बन सकती है.

maharastra assembly elections: 288 seats of the deprived Bahujan have Frontier Congress, | महाराष्ट्र: वंचित बहुजन की 288 सीटों पर मोर्चा बंदी कांग्रेस, स्वाभिमानी, ब्रिगेड को मान रही पिछलग्गू

लोकसभा चुनाव में आघाड़ी के प्रत्याशियों को मिले मतों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, आघाड़ी 'सत्ता' का एक हिस्सा बन सकती है.

Highlightsराज्य के 288 सीटों के लिए भावी प्रत्याशियों के साक्षात्कार के दौर में सोमवार को विदर्भ के इच्छुकों के साक्षात्कार पूरे किए जा चुके हैं. एमआईएम ने 100 सीटे मांगी हैं लेकिन इस मांग की कोई लिखित जानकारी उनतक नहीं पहुंची है.

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वंचित बहुजन आघाड़ी ने भी अपने बलबूते चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस सहित स्वाभिमानी शेतकरी संगठन एवं संभाजी ब्रिगेड का अभी तक 'आघाड़ी' के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है. इसके अलावा एमआईएम ने 100 सीटों मांगी है, जिसका अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है.

यह जानकारी वंचित बहुजन आघाड़ी संसदीय बोर्ड के सदस्य अन्नाराव पाटिल ने यहां दी. स्थानीय सरकारी विश्रामगृह में सोमवार आयोजित पत्र-परिषद में उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि, लोकसभा चुनाव में आघाड़ी के प्रत्याशियों को मिले मतों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, आघाड़ी 'सत्ता' का एक हिस्सा बन सकती है.

उन्होंने बताया कि, राज्य के 288 सीटों के लिए भावी प्रत्याशियों के साक्षात्कार के दौर में सोमवार को विदर्भ के इच्छुकों के साक्षात्कार पूरे किए जा चुके हैं. यहां उन्होंने खुलासा किया कि, एमआईएम ने 100 सीटे मांगी हैं लेकिन इस मांग की कोई लिखित जानकारी उनतक नहीं पहुंची है. उन्होंने दावा किया कि, एमआईएम आघाड़ी का एक घटक पक्ष है जिससे सीटों के बटवारे को लेकर चर्चा में कोई विवाद पैदा नहीं होगा.

यहां उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन सहित समविचार दलों का स्वागत रहेगा लेकिन इसके लिए हम हमारी नीति और स्वाभिमान को नहीं छोड़ेंगे. गठबंधन से पहले कांग्रेस को यह साबित करना होगा कि, 'हम' भाजपा की 'बी-टीम' कैसे हैं? अन्यथा हमें मतदान करनेवाले 41 लाख मतदाताओं से माफी मांगनी होगी.

लक्ष्मण माने से मनमुटाव नहीं

एक सवाल के जवाब में अन्ना पाटिल ने कहा कि, लक्ष्मण माने की वंचित बहुजन आघाड़ी पर की गई टिप्पणी मतभेद का एक हिस्सा है. संगठन में मतभेद रह सकते हैं लेकिन हमारे और उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है. उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की सूचना दी है, जो अच्छी है लेकिन उसके लिए अपना स्वाभिमान छोड़ना मंजूर नहीं. सुझाव देना, अपना मत रखना उचित है तथापि आग्रह करना गलत है. ००००००० ००००० ००००० ०००००००

Web Title: maharastra assembly elections: 288 seats of the deprived Bahujan have Frontier Congress,

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे