महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्य सचिव ने टीकाकरण अभियान शुरू होने के महीनों बाद ली टीके की पहली खुराक

By भाषा | Updated: December 4, 2021 15:22 IST2021-12-04T15:22:15+5:302021-12-04T15:22:15+5:30

Maharashtra's acting chief secretary receives first dose of vaccine months after vaccination campaign begins | महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्य सचिव ने टीकाकरण अभियान शुरू होने के महीनों बाद ली टीके की पहली खुराक

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्य सचिव ने टीकाकरण अभियान शुरू होने के महीनों बाद ली टीके की पहली खुराक

मुंबई, चार दिसंबर देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने के 10 महीने बाद महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्य सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने टीके की पहली खुराक ली है। एक चिकित्सा अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बृहस्पतिवार को 59 वर्षीय वरिष्ठ अधिकारी ने यहां टीके की खुराक ली। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चक्रवर्ती ने टीकाकरण अभियान शुरू होने के महीनों बाद टीके की खुराक लेने का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें टीके की खुराक से परहेज नहीं था, लेकिन यह उनका व्यक्तिगत निर्णय था कि वह जब चाहें टीके की खुराक लें।

चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आईएएस अधिकारी ने मुख्य रूप से विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र के मद्देनजर टीका लिया है, जो 22 दिसंबर से शुरू होने वाला है। टीकाकरण विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए अनिवार्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra's acting chief secretary receives first dose of vaccine months after vaccination campaign begins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे