महाराष्ट्र: अस्पताल से निकलते ही संजय राउत ने कहा-राज्य में शिवसेना का ही होगा CM

By स्वाति सिंह | Published: November 13, 2019 01:10 PM2019-11-13T13:10:28+5:302019-11-13T13:10:28+5:30

संजय राउत को 11 नवंबर को छाती में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से बाहर आते ही संजय राउत ने कहा है कि अब तबीयत ठीक है और वो काम पर वापस लौट रहे हैं।

MaharashtraGovtFormation: Sanjay Raut discharged from Mumbai's Lilavati Hospital, says next CM will be from Shiv Sena | महाराष्ट्र: अस्पताल से निकलते ही संजय राउत ने कहा-राज्य में शिवसेना का ही होगा CM

राउत ने मंगलवार को कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता की पंक्तियों के हवाले से कामयाब होने और हार न मानने के अपने पार्टी के संकल्प को दोहराया था।

Highlights बीमार चल रहे नेता संजय राउत ने बुधवार को लीलावती अस्पताल से बाहर आ गए हैं। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के बाद भी राज्य में सरकार बनाने कोशिशें लगातार जारी हैं। बीमार चल रहे नेता संजय राउत ने बुधवार को लीलावती अस्पताल से बाहर आ गए हैं। अस्पताल से बाहर आते ही संजय राउत ने कहा है कि अब तबीयत ठीक है और वो काम पर वापस लौट रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक बात निश्चित है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। इससे पहले राउत ने मंगलवार को कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता की पंक्तियों के हवाले से कामयाब होने और हार न मानने के अपने पार्टी के संकल्प को दोहराया था। बहरहाल, उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, 'अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ..।' 

बता दें कि राउत को 11 नवंबर को छाती में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उधर, कांग्रेस ने महाराष्ट्र के नेताओं के लिए एक कमेटी का गठन किया है जो एनसीपी के साथ कॉमन मिनिमम प्राग्राम पर बात करेगी। इस कमेटी में अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, मानिकराव ठाकरे, बालासाहेब थोराट और विजय वडेटिवार शामिल हैं।

एनसीपी नेता अजीत पवार ने भी संकेत दिये हैं कि सरकार बनाने को लेकर सुगबुगाहट अभी जारी है। अजीत पवार ने कहा, 'आज हमारे नेता जयंत पाटिल महाराष्ट्र के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट बालासाहेब थोराट से बात करेंगे। यह बातचीत आगे की पार्टियों के बीच चर्चा और तारीख आदि तय करने को लेकर होगी।'

Web Title: MaharashtraGovtFormation: Sanjay Raut discharged from Mumbai's Lilavati Hospital, says next CM will be from Shiv Sena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे