महाराष्ट्र: एमपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवक ने की आत्महत्या
By भाषा | Updated: November 28, 2020 18:25 IST2020-11-28T18:25:45+5:302020-11-28T18:25:45+5:30

महाराष्ट्र: एमपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवक ने की आत्महत्या
मुंबई, 28 नवंबर महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) परीक्षा की तैयारी करने वाले 26 वर्षीय एक युवक ने रत्नागिरि जिले में स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
लांजा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि महेश लक्ष्मण झोरे ने बृहस्पतिवार दोपहर में लांजा तालुका के कोर्ले शकर वाडी में अपने घर की छत से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अधिकारी ने बताया कि झोरे उस समय घर में अकेले थे और उनके शव को वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने देखा, जिसने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार का कहना है कि वह महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग परीक्षा की तैयारी कर रहा था और परीक्षाओं के स्थगित होने की वजह से परेशान चल रहा था।
अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या के पीछे की सटीक वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।