महाराष्ट्र: सीएम शिंदे को उद्धव ठाकरे ने शिवसेना से किया बर्खास्त, संगठन ने पत्र में कहा “पार्टी विरोधी गतिविधियों” में शामिल रहने पर हुई है कार्रवाई

By आजाद खान | Published: July 2, 2022 09:33 AM2022-07-02T09:33:24+5:302022-07-02T09:36:17+5:30

उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे को पार्टी से बर्खास्त करते हुए कहा है कि वे “पार्टी विरोधी गतिविधियों” में शामिल रहे हैं इसलिए उन पर यह कार्रवाई की गई है।

Maharashtra Uddhav Thackeray dismissed CM eknath Shinde Shiv Sena issued letter action taken being involved anti-party activities | महाराष्ट्र: सीएम शिंदे को उद्धव ठाकरे ने शिवसेना से किया बर्खास्त, संगठन ने पत्र में कहा “पार्टी विरोधी गतिविधियों” में शामिल रहने पर हुई है कार्रवाई

महाराष्ट्र: सीएम शिंदे को उद्धव ठाकरे ने शिवसेना से किया बर्खास्त, संगठन ने पत्र में कहा “पार्टी विरोधी गतिविधियों” में शामिल रहने पर हुई है कार्रवाई

Highlightsउद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ एक्शन लिया है। उन्होंने सीएम शिंदे को शिवसेना से निकाल दिया है। उद्धव ठाकरे ने एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी है।

मुंबई:उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को शिवसेना से बर्खास्त कर दिया है। एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार, पार्टी द्वारा जारी एक पत्र में उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सीएम शिंदे “पार्टी विरोधी गतिविधियों” में शामिल रहे हैं, इसलिए उन पर यह कार्रवाई हुई है। वहीं इससे पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने भी यह दावा किया था कि वे ही शिवसेना के नेता है। 

आपको बता दें कि करीब एक हफ्ता पहले एकनाथ शिंदे ने अन्य नेताओं के साथ अपनी ही पार्टी शिवसेना से बगावत कर ली थी जिसके बाद महाविकास अघाड़ी वाली उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गई थी। इसके बाद एकनाथ शिंदे ने भाजपा से मिलकर महाराष्ट्र में अपनी सरकार बना ली है और वे सीएम भी बन गए है। 

क्या कहा उद्धव ठाकरे ने

खबर के मुताबिक, शिवसेना द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है, "शिवसेना पक्ष प्रमुख के रूप में मुझे मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं आपको पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटाता हूं।" वहीं सीएम शिंदे पर बोलते उद्धव ठाकरे ने इससे पहले कहा था कि एकनाथ शिंदे ‘‘शिवसेना के मुख्यमंत्री नहीं हैं।'' उनके मुताबिक, जिस तरीके से एकनाथ शिंदे ने पार्टी को किनारे रखकर भाजपा के साथ सरकार बनाई है ऐसे में यह कोई शिवसेना नहीं हो सकते है। 

इस पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘जिस तरह से यह (शिंदे) सरकार बनी और जिन्होंने (भाजपा) यह सरकार बनाई... उन्होंने कहा है कि एक ‘तथाकथित शिवसैनिक' को मुख्यमंत्री बनाया गया है। अगर मेरे और अमित शाह के बीच तय हुई बातों के अनुसार सब कुछ होता, तो सत्ता परिवर्तन बेहतर ढंग से होता और मैं मुख्यमंत्री नहीं बनता या महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन नहीं बनता।''

उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर भी निशाना साधा

उद्धव ठाकरे ने भाजपा को भी घेरा है। उन्होंने कहा है, ‘‘जिन लोगों ने ढाई साल पहले अपना वादा पूरा नहीं किया और शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपकर...वे एक बार फिर से (शिंदे) को शिवसेना का मुख्यमंत्री बताकर शिवसैनिकों के बीच संशय पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। वह (शिंदे) शिवसेना के मुख्यमंत्री नहीं हैं। शिवसेना को अलग रखने से शिवसेना का कोई मुख्यमंत्री नहीं हो सकता।'' 

एबीपी की एक खबर के मुताबिक, शुक्रवार को शिवसेना सांसदों के एक गुट ने उद्धव ठाकरे से यह कहा है कि वे सीएम शिंदे से अपने मतभेद को दूर कर लें। 

Web Title: Maharashtra Uddhav Thackeray dismissed CM eknath Shinde Shiv Sena issued letter action taken being involved anti-party activities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे