महाराष्ट्र: उद्धव सरकार ने केंद्र से CAPF के 20 कंपनियों की मांगी मदद, राज्य में अबतक 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

By स्वाति सिंह | Published: May 13, 2020 02:08 PM2020-05-13T14:08:53+5:302020-05-13T14:08:53+5:30

महाराष्ट्र में कुल 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोविड-19 महामारी से संक्रमित हैं। मुंबई पुलिस विभाग के 400 पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित हैं।

Maharashtra: Uddhav government seeks help from 20 companies of CAPF from Center, more than 1000 policemen corona infected | महाराष्ट्र: उद्धव सरकार ने केंद्र से CAPF के 20 कंपनियों की मांगी मदद, राज्य में अबतक 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर राज्य की पुलिस की मदद के लिए 20 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की मांग की है।

Highlightsभारत में कोविड-19 के प्रकोप ने महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार से मदद मांगी है।

मुंबई: देशभर में कोरोना का कहर जारी है, लेकिन भारत में कोविड-19 के प्रकोप ने महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। मंत्रालय के बुधवार सुबह के ताजा आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 24,427 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।

ऐसे मने राज्य में शांति व्यवस्था और कानून बनाए रखने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार से मदद मांगी है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर राज्य की पुलिस की मदद के लिए 20 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की मांग की है।

राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है, 'कई पुलिस कर्मियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ लंबे समय से काम और तनाव का तनाव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि रमजान ईद 25 मई को भी है, कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद के लिए राज्य सरकार ने सीएपीएफ की 20 कंपनियों से अनुरोध किया है।'

महाराष्ट्र पुलिस कोरोना से प्रभावित 

अबतक के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस डिपार्टमेंट के 8 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। इसमें 5 पुलिसकर्मी मुंबई के हैं जबकि एक-एक पुणे, सोलापुर और नासिक ग्रामीण से हैं। महाराष्ट्र में कुल 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस महामारी से संक्रमित हैं। मुंबई पुलिस विभाग के 400 पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित हैं।

मुंबई से 35 ट्रेनें मजदूरों को लेकर गईं 

महाराष्ट्र से अब तक 35 ट्रेनों से 42,000 प्रवासी कामगारों को उनके गृह राज्य भेजा गया है। राज्य के गृह विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशव्यापी बंद की वजह से फंसे हुए लोगों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी थी। अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘‘ अब तक महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से 35 ट्रेनें 42,000 मजदूरों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए जा चुकी हैं। प्रवासी श्रमिकों के लिए ज्यादा ट्रेनें चलाने के रेलवे के फैसले के बाद आने वाले दिनों में इस संख्या में इजाफा होगा।’’ महाराष्ट्र से अपने घर जाने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक स्थानीय पुलिस के पास पंजीकरण करा रहे हैं। 

देश में 75 हजार के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमण का मामला 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 122 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,415 हो गई है और संक्रमण के 3,525 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74,281 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित हुए 24,385 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है। कोविड-19 से संक्रमित 47,480 मरीजों का इलाज चल रहा है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 32।83 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार शाम से कुल 122 मरीजों की जान गई है। 

Web Title: Maharashtra: Uddhav government seeks help from 20 companies of CAPF from Center, more than 1000 policemen corona infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे