महाराष्ट्र : दो राजस्व अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 10, 2021 09:57 AM2021-06-10T09:57:08+5:302021-06-10T09:57:08+5:30

Maharashtra: Two revenue officials arrested for taking bribe | महाराष्ट्र : दो राजस्व अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

महाराष्ट्र : दो राजस्व अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

ठाणे, 10 जून भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने पड़ोस के रायगढ़ जिले से दो राजस्व अधिकारियों को कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने एक व्यक्ति से उसकी भूमि खरीद सौदे को आधिकारिक रिकॉर्ड में अपडेट करने के नाम पर घूस मांगी थी।

व्यक्ति ने अपने एक साथी के साथ मिलकर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मनगांव में 2019 में एक भूखंड खरीदा था।

एसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जब शिकायतकर्ता खरीद के दस्तावेजीकरण के लिए भूमि राजस्व विभाग पहुंचा, एक तलथी और एक क्षेत्राधिकारी ने उसका नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए उससे कथित तौर पर 50,000 रुपये की मांग की।

यह व्यक्ति फिर एसीबी के पास पहुंचा जिसने जाल बिछाया और क्षेत्राधिकारी के कहने पर वहां पहुंचे तलथी को शिकायतकर्ता से घूस लेते हुए बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी ने बाद में क्षेत्राधिकारी को भी गिरफ्तार कर लिया।

दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Two revenue officials arrested for taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे