महाराष्ट्र : टोल भुगतान को लेकर विवाद में कैब चालक की हत्या के आरोप में दो भाई गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 1, 2021 20:34 IST2021-07-01T20:34:10+5:302021-07-01T20:34:10+5:30

Maharashtra: Two brothers arrested for killing cab driver in a dispute over toll payment | महाराष्ट्र : टोल भुगतान को लेकर विवाद में कैब चालक की हत्या के आरोप में दो भाई गिरफ्तार

महाराष्ट्र : टोल भुगतान को लेकर विवाद में कैब चालक की हत्या के आरोप में दो भाई गिरफ्तार

पालघर, एक जुलाई महाराष्ट्र के पालघर में टोल भुगतान को लेकर हुए विवाद के बाद कैब चालक की हत्या कर उसके शव को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे के नजदीक एक गांव के पास फेंकने के आरोप में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ठाणे-पालघर जिलों की मीरा भयंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस कमिश्नरी के तहत विरार पुलिस ने इस मामले में युसुफ चौस (35) और मुस्ताकिन चौस (25) नामक दो सगे भाइयों को बुधवार को गिरफ्तार किया। विरार पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश वराडे ने बताया कि आरोपियों ने पिछले महीने मुंबई से पुणे के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लोनावला जाने के लिए कैब बुक की थी।

रास्ते में राजमार्ग के टोल के भुगतान को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों भाइयों ने मिलकर कैब चालक संतोष झा (52) की हत्या कर दी और उसके शव को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के नजदीक पंगोली नामक एक गांव में पुल के नीचे फेंक दिया।

पुलिस निरीक्षक के मुताबिक हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी कार को मुंबई से 375 किलोमीटर दूर कोल्हापुर लेकर गए और वहां छिपा दी। लोनावला पुलिस ने इस घटना को लेकर दुर्घटनावश मौत होने का मामला दर्ज किया था जबकि विरार पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के लापता होने का मामला दर्ज किया था। पुलिस 17 जून से ही पीड़ित की तलाश कर रही थी।

विरार पुलिस ने बुधवार को इस वारदात में दोनों भाइयों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (अपराध के सुबूत मिटाना) और 34 (समान इरादा) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी मूल रूप से कर्नाटक के निपानी के रहने वाले हैं और मुंबई के उपनगर कांदीवली में निर्माण क्षेत्र में काम करते थे। पुलिस इनकी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Two brothers arrested for killing cab driver in a dispute over toll payment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे