शिवसेना की हालत तो यह हो गई है कि ना खुदा मिला ही ना विसाले सनमः चौहान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2019 16:06 IST2019-11-23T16:06:47+5:302019-11-23T16:06:47+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना की हालत तो यह हो गई है कि ना खुदा मिला ही ना विसाले सनम। ना इधर के रहे ना उधर के। देवेंद्र फड़नवीस महाराष्ट्र के विकास और जनता के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री बने हैं। महाराष्ट्र की जनता को शुभकामनाएं!

Maharashtra The condition of the Shiv Sena has become that neither God nor Visal Sanam: Chauhan | शिवसेना की हालत तो यह हो गई है कि ना खुदा मिला ही ना विसाले सनमः चौहान

भाजपा नेता ने शिवसेना पर हमला बोला।

Highlightsखट्टर ने देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार को शपथ लेने के लिए बधाई दी।कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य विकास की नयी ऊंचाइयों को छुएगा।

महाराष्ट्र में राजनीति जारी है। सुबह ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार को क्रमश: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी। 

इस बीच इस राजनीति को लेकर देश भर में चर्चा है। सोशल मीडिया पर नेता से लेकर आम जनता कमेंट कर रहे हैं। कोई मोदी सरकार को गलत कह रहा है कोई सही। देश के नेता भी लगातार ट्वीट कर रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना की हालत तो यह हो गई है कि ना खुदा मिला ही ना विसाले सनम। ना इधर के रहे ना उधर के। देवेंद्र फड़नवीस महाराष्ट्र के विकास और जनता के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री बने हैं। महाराष्ट्र की जनता को शुभकामनाएं!

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार को क्रमश: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य विकास की नयी ऊंचाइयों को छुएगा।

खट्टर ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले फड़नवीस को बधाई दी। उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास के नित नए आयाम छुएगा।’’

महाराष्ट्र में पिछले एक महीने से जारी गतिरोध के बाद सियासी उलटफेर के बीच फड़णवीस दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। 

Web Title: Maharashtra The condition of the Shiv Sena has become that neither God nor Visal Sanam: Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे