सोनिया गांधी से दिल्ली में मिले शरद पवार, कहा- हमारे पास संख्या नहीं, सरकार बनाने की जिम्मेदारी बीजेपी और शिवसेना की'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 4, 2019 07:26 PM2019-11-04T19:26:53+5:302019-11-04T19:29:01+5:30

दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलने के बाद शरद पवार ने कहा कि लोगों ने एनसीपी को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है, लेकिन आप भविष्य की बात नहीं कर सकते हैं।

Maharashtra Sharad pawar meets Sonia Gandhi in Delhi says We have not mandate, bjp shivsena should make govt | सोनिया गांधी से दिल्ली में मिले शरद पवार, कहा- हमारे पास संख्या नहीं, सरकार बनाने की जिम्मेदारी बीजेपी और शिवसेना की'

सोनिया गांधी से दिल्ली में मिले शरद पवार, कहा- हमारे पास संख्या नहीं, सरकार बनाने की जिम्मेदारी बीजेपी और शिवसेना की'

Highlightsदिल्ली में सोनिया गांधी के घर जाकर मिले एनसीपी चीफ शरद पवारशरद पवार ने कहा- सरकार बनाने की जिम्मेदारी शिवसेना और बीजेपी की है

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर गतिरोध के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद कहा कि सरकार बनाने की जिम्मेदारी बीजेपी और शिवसेना के पास है। शरद पवार ने कहा कि सरकार बनाने के लिए 'हमारे पास संख्या नहीं है। बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी के पास बहुमत है और इसलिए सरकार बनाने की जिम्मेदारी भी उनकी है।'

शरद पवार ने कहा कि लोगों ने एनसीपी को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है, लेकिन आप भविष्य की बात नहीं कर सकते हैं। हालांकि, खुद के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कोई जवाब नहीं दिया।

शरद पवार ने सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र की स्थिति के बारे में बताया। शरद पवार के अनुसार इस बैठक में शिवसेना के समर्थन देने के मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई। शरद पवार ने कहा, 'हमें कैसे बढ़ना है, इसपर चर्चा हुई। जिनके पास नंबर है वो सरकार बनाए। सरकार बनाने के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या नहीं है। बीजेपी और शिवसेना दोनों मजबूत सहयोगी रहे हैं।'

राज्यपाल से मिले संजय राउत

दूसरी ओर इससे पहले मुंबई में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। संजय राउत ने भी हालांकि इस मुलाकात को लेकर यही कहा कि ये शिष्टाचार मुलाकात थी। संजय राउत ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मिलकर राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर बात की और बताया कि सरकार बनाने को लेकर हो रही देरी के लिए शिवसेना जिम्मेदार नहीं है।

Web Title: Maharashtra Sharad pawar meets Sonia Gandhi in Delhi says We have not mandate, bjp shivsena should make govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे