महाराष्ट्र: पुणे के ग्रामीण इलाकों में स्कूल पुन: खुले, 30 प्रतिशत उपस्थिति

By भाषा | Published: November 23, 2020 05:42 PM2020-11-23T17:42:36+5:302020-11-23T17:42:36+5:30

Maharashtra: Schools reopen in Pune rural areas, 30 percent attendance | महाराष्ट्र: पुणे के ग्रामीण इलाकों में स्कूल पुन: खुले, 30 प्रतिशत उपस्थिति

महाराष्ट्र: पुणे के ग्रामीण इलाकों में स्कूल पुन: खुले, 30 प्रतिशत उपस्थिति

पुणे, 23 नवंबर कोरोना वायरस के कारण मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद बंद चल रहे पुणे के ग्रामीण इलाकों के स्कूल नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए सोमवार को फिर से खुले।अधिकारियों के मुताबिक विद्यार्थियों की उपस्थिति अभी 30 प्रतिशत है।

पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम क्षेत्रों में शिक्षण संस्थान क्रमश: 13 दिसंबर और 30 नवंबर तक बंद रहेंगे।

जिला परिषद शिक्षा अधिकारी गणपत मोरे ने कहा कि जिले के ग्रामीण इलाकों में 1,200 से अधिक स्कूल और कॉलेज हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ स्कूलों का दौरा किया और पता चला कि छात्रों की उपस्थिति 30 प्रतिशत के आसपास है। मैंने उन माता-पिता से बात की जो महामारी की वजह से अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ये सभी स्कूल कोविड-19 के नियमों का पालन कर रहे हैं। शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की जांच कराई जा रही है।’’

मोरे ने कहा कि शनिवार तक 4,700 से अधिक शिक्षकों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है और केवल 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि उनमें भी संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Schools reopen in Pune rural areas, 30 percent attendance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे