महाराष्ट्र: आरपीआई नेता अविनाश महातेकर फड़नवीस सरकार में लेंगे मंत्री पद की शपथ

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 15, 2019 02:00 PM2019-06-15T14:00:51+5:302019-06-15T14:05:52+5:30

पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि राज्य सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार नें आरपीआई से एक नेता को जगह दी सकती है। हालांकि, राज्य सरकार ऐसे समय मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रही है जब उसके कार्यकाल का बहुत ही कम समय बचा है।

Maharashtra: RPI leader Avinash Mahatekar to take oath as minister in govt cabinet expansion | महाराष्ट्र: आरपीआई नेता अविनाश महातेकर फड़नवीस सरकार में लेंगे मंत्री पद की शपथ

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के साथ अविनाश महातेकर। (File Photo, Source:Facebook/Avinash Mahatekar)

Highlightsआरपीआई नेता अविनाश महातेकर लेगें महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद की शपथसोमवार से शुरू हो रहा है महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र, रविवार को होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

सोमवार (17 जून) से महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है और उसके पहले यानी रविवार को राज्य सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के नेता अविनाश महातेकर को मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिलेगी और वह फड़नवीस सरकार में मंत्री पद की शपथ लेंगे।

पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि राज्य सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार नें आरपीआई से एक नेता को जगह दी सकती है। हालांकि, राज्य सरकार ऐसे समय मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रही है जब उसके कार्यकाल का बहुत ही कम समय बचा है। राजनीतिक जानकार इसे सीएम देवेद्र फड़नवीस की साथियों को साधने की योजना के रूप में आंक रहे हैं। कयास ये भी लग रहे हैं कि राज्य सरकार शिवसेना में से किसी नेता को उपमुख्यमंत्री बना सकती है।

अटकलें हैं कि शिवसेना के वरिष्ठ मंत्री सुभाष देसाई को उपमुख्यमंत्री पद मिल सकता है। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन के बावजूद बीते लोकसभा चुनाव से पहले तक दोनों दलों के बीच तल्खियों की खबरें खूब जोर पकड़ती रही हैं। ऐसी भी आशंकाएं रहीं कि लोकसभा चुनाव में शिवसेना, बीजेपी के साथ होगी या नहीं लेकिन वह साथ में रही। फिलहाल शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन और मजबूत आंका जा रहा है।

अटकलें ऐसी भी हैं कि बिखे पाटिल और मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशिष शेलार को मंत्री बनाया जा सकता है। ऐसी खबरें भी आई थीं कि बीजेपी नेता राधाकृष्ण ने बिखे के लिए विरोध किया था। वहीं, अनिल बोंडे, संजय कुटे, शिवाजीराव नाईक, अतुल सावे के नाम भी कयासबाजी की फेहरिस्त में है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संवैधानिक तौर पर महाराष्ट्र सरकार में अधिकतम 42 मंत्री बनाए जा सकते हैं। वर्तमान फड़नवीस सरकार में 38 हैं।

Web Title: Maharashtra: RPI leader Avinash Mahatekar to take oath as minister in govt cabinet expansion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे