महाराष्ट्रः सोलापुर में बैंक की इमारत की छत गिरने से कई लोग दबे, 10 को जिंदा बाहर निकाला

By रामदीप मिश्रा | Published: July 31, 2019 01:46 PM2019-07-31T13:46:11+5:302019-07-31T13:49:18+5:30

महाराष्ट्रः बुधवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इमारत छत ढह गई और 20 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है, हालांकि स्थानीय प्रशासन ने 10 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया है।

Maharashtra: roof of building that houses Bank of Maharashtra's branch in Solapur has collapsed | महाराष्ट्रः सोलापुर में बैंक की इमारत की छत गिरने से कई लोग दबे, 10 को जिंदा बाहर निकाला

Photo: ANI

महाराष्ट्र के सोलापुर में बुधवार (31 जुलाई) को बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इमारत की छत गिर गई। छत के गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई लोगों को जिंदा बाहर भी निकाल लिया गया है। वहीं, बचाव कार्य जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इमारत छत ढह गई और 20 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है, हालांकि स्थानीय प्रशासन ने 10 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया है। खबर लिखे जाने तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। साथ ही साथ अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। 


आपको बता दें कि अभी हाल ही भारी बारिश के बाद दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में चार मंजिला इमारत ढह गई थी। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी और 10 से अधिक घायल हुए थे। संकरी गली में बनी इमारत 100 वर्ष पुरानी बताई गई थी। इमारत के नीचे दुकानें थीं, जबकि ऊपरी मंजिलों पर परिवार रह रहे थे। इमारत के गिरने की आशंका पहले से थी, लेकिन बीएमसी के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।

Web Title: Maharashtra: roof of building that houses Bank of Maharashtra's branch in Solapur has collapsed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे