महाराष्ट्र में NDA के पास बहुमत नहीं, हमें भरोसा कल तक अजित पवार अपने विधायकों को लाएंगे: रामदास अठावले

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: November 26, 2019 02:47 PM2019-11-26T14:47:23+5:302019-11-26T15:24:06+5:30

रामदास अठावले ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल बहुमत परीक्षण कराए जाने के फैसले का हम स्वागत करते हैं। एनडीए के पास अभी बहुमत नहीं है, मुझे उम्मीद है कि कल तक हमारे पास बहुमत होगा क्योंकि हमें अजित पवार पर भरोसा है और वह अपने विधायकों को लाएंगे।''

Maharashtra: Ramdas Athawale says NDA doesn't have majority yet, we trust Ajit Pawar | महाराष्ट्र में NDA के पास बहुमत नहीं, हमें भरोसा कल तक अजित पवार अपने विधायकों को लाएंगे: रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले। (फोटो- एएनआई)

Highlightsरामदास अठावले ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल बहुमत परीक्षण कराए जाने के फैसले का हम स्वागत करते हैं..।''उन्होंने कहा, ''एनडीए के पास अभी बहुमत नहीं है, मुझे उम्मीद है कि कल तक हमारे पास बहुमत होगा क्योंकि हमें अजित पवार पर भरोसा है और वह अपने विधायकों को लाएंगे।''

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रामदास अठावले ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल बहुमत परीक्षण कराए जाने के फैसले का हम स्वागत करते हैं। एनडीए के पास अभी बहुमत नहीं है, मुझे उम्मीद है कि कल तक हमारे पास बहुमत होगा क्योंकि हमें अजित पवार पर भरोसा है और वह अपने विधायकों को लाएंगे।''

बता दें कि मीडिया में खबर आई है हाल में ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले एनसीपी नेता अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

महाराष्ट्र के बदले सियासी समीकरण को लेकर सभी दलों की हर स्तर पर बैठकें चल रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने आज (26 नवंबर) को रात 9 बजे कोर समिति की बैठक बुलाई है। इससे पहले दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी महाराष्ट्र मामले को लेकर बैठक की। 

बता दें कि महाराष्ट्र में सियासी दलों में बीजेपी के पास अपने 105 विधायक हैं। एनसीपी के पास 54 विधायक हैं। शिवसेना के पास 56 विधायक हैं और कांग्रेस के पास 44 विधायक। निर्दलीय विधायकों की संख्या 13 है। निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा सभी दल कर रहे हैं।

खबर यह भी है कि विधायकों की पर्याप्त संख्या का दावा कर रहे शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के महाविकास अघाडी गठबंधन ने शाम पांच बजे अपने नेता के ऐलान का दावा किया है। मीडिया में आई खबर के मुताबिक, शाम पांच बजे अघाडी महाविकास गठबंधन के विधायकों की साझा बैठक होगी, जिसमें गठबंधन का नेता चुना जाएगा। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, कल (27 नवंबर) शाम पांच बजे दलों को सदन में बहुमत साबित करना होगा। बहुमत परीक्षण प्रोटेम स्पीकर कराएंगे। इस दौरान सदन से टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Web Title: Maharashtra: Ramdas Athawale says NDA doesn't have majority yet, we trust Ajit Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे