महाराष्ट्र: एनसीपी-कांग्रेस के बीच डील फाइनल, पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा- कल शिवसेना से चर्चा के बाद घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 21, 2019 04:51 PM2019-11-21T16:51:16+5:302019-11-21T16:52:49+5:30

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के विधायकों की महाराष्ट्र विधान भवन में शुक्रवार को बैठक भी होनी है। इस बैठक में कांग्रेस के विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

Maharashtra Prithviraj Chavan says Congress and NCP completed discussions on all issues There is complete unanimity | महाराष्ट्र: एनसीपी-कांग्रेस के बीच डील फाइनल, पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा- कल शिवसेना से चर्चा के बाद घोषणा

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस-एनसीपी में बनी बात (फोटो-एएनआई)

Highlightsकांग्रेस और एनसीपी में महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सहमति बनीपृथ्वीराज चव्हाण के अनुसार सभी मुद्दों पर बातचीत पूरी हो गई है, अब शिवसेना से होगी चर्चा

पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि कांग्रेस और एनसीपी के बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सभी मुद्दों पर बातचीत पूरी हो गई है। चव्हाण के अनुसार दोनों पार्टियों के बीच पूरी सहमति है और शिवसेना से चर्चा के बाद औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। चव्हाण ने गुरुवार को एनसीपी नेताओं के साथ बैठक के बाद ये बातें कही। 

इस बीच मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के विधायकों की महाराष्ट्र विधान भवन में शुक्रवार को बैठक भी होनी है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार चव्हाण ने कहा, 'कांग्रेस और एनसीपी ने सभी मुद्दों पर बातचीत पूरी कर ली है। दोनों के बीच पूरी तरह से सहमति है। कल मुंबई में हमारे दूसरे सहयोगियों के साथ बैठक होगी। इसके बाद हम शिवसेना से चर्चा करेंगे।'


एनसीपी-कांग्रेस के बीच दिल्ली में बैठक

इससे पहले गुरुवार सुबह कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद अहमद पटेल बैठक के लिए शऱद पवार के घर पहुंचे। कांग्रेस और एनसीपी नेताओं के बीच ये बैठक हुई। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक सोनिया गांधी के दिल्ली में आवास 10 जनपथ पर हुई। इस बैठक में अहमद पटेल और सोनिया गांधी समेत मल्लिकर्जुन खड़्गे, एके एंटनी, अधीर रंजन चौधरी आदि भी शामिल रहे।


माना जा रहा है कि शिवसेना भी कांग्रेस-एनसीपी की शर्तों के मुताबिक तैयार है। संजय राउत ये संकेत भी दे चुके हैं कि तीनों पार्टियों के बीच बातचीत सही रास्ते पर है। संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि तीनों पार्टियों के विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी शनिवार को राज्यपाल को सौंपी जाएगी। संजय राउत ने इससे पहले ये भी दावा किया कि 1 दिसंबर से पहले राज्य में सरकार बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाऐगी।

Web Title: Maharashtra Prithviraj Chavan says Congress and NCP completed discussions on all issues There is complete unanimity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे