महाराष्ट्र चुनाव: धनंजय मुंडे का पंकजा के खिलाफ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' पर बयान, 'मेरा राजनीतिक करियर खत्म करने की साजिश'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 20, 2019 02:03 PM2019-10-20T14:03:28+5:302019-10-20T14:04:38+5:30

Dhananjay Munde: परली सीट से एनसीपी के उम्मीदवार धनंजय मुंडे ने अपनी चचेरी बहन और बीजेपी उम्मीदवार पंकजा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से किया इनकार

Maharashtra Polls 2019: They are maligning my image: Dhananjay Munde on viral clip of obscene comments against Pankaja | महाराष्ट्र चुनाव: धनंजय मुंडे का पंकजा के खिलाफ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' पर बयान, 'मेरा राजनीतिक करियर खत्म करने की साजिश'

पंकजा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए धनंजय मुंडे के खिलाफ केस दर्ज

Highlightsपंकजा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए धनंजय मुंडे के खिलाफ दर्ज हुई FIRधनंजय ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि ये उनकी छवि धूमिक करने की कोशिश है

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता धनंजय मुंडे ने अपनी चचेरी बहन और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ एक चुनावी रैली के दौरान कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए अपने खिलाफ केस दर्ज करने के मामले में खुद का बचाव करते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया। 

एक वीडियो में धनंजय को कथित तौर पर पंकजा के खिलाफ टिप्पणी करते हुए दिखाया गया था, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद बीड जिले के परली से एक बीजेपी नेता ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। 

हालांकि, एनसीपी नेता धनंजय मुंडे का कहना है कि इस वीडियो क्लिप को एडिट किया गया और उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने के लिए उनके बयान के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि वह कभी भी किसी महिला के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे। 

धनंजय और पंकजा बीड जिले की परली विधानसभा सीट से इन चुनावों आमने-सामने हैं। पकंजा बीजेपी के टिकट पर 2009 से ही यहां विधायक हैं और 2014 के चुनावों में भी एनसीपी के टिकट पर लड़ रहे धनंजय को हरा चुकी हैं। 

धनंजय मुंडे ने पंकजा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से किया इनकार

धनंजय ने रविवार फेसबुक पर जारी बयान में इस वीडियो क्लिप की सत्यता की जांच फॉरेंसिक लैब में कराए जाने की मांग करते हुए धनंजय ने कहा, 'मेरे भाषण को एडिट करके वायरल क्यो किया गया? सिर्फ चुनाव जीतने के लिए। उस बहन के लिए जिसके लिए मैंने 2009 विधानसभा चुनाव की कुर्बानी दी थी। लोग जानते हैं कि वे मुझे खलनायक बना रहे हैं। अगर आप मुझे बदनाम करना चाहते थे तो मेरे ऊपर कोई और आरोप लगा सकते थे। जिन लोगों ने इस वीडियो क्लिप को एडिट किया है उन्हें कम से कम भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सम्मान करना चाहिए। अब सिर्फ मतदाता ही इंसाफ कर सकते हैं।'

मन होता है दुनिया छोड़ दूं: धनंजय मुंडे

आंखों में आंसू भरे धनंजय मुंडे ने कहा, 'क्या मैं अपनी ही बहन के खिलाफ कुछ कहूंगा। मैं अपनी बहन के खिलाफ नहीं बोल रहा था। जिन लोगों को जहर फैलाना था, वे फैला चुके हैं। वे मेरी छवि धूमिल कर रहे हैं। मैं जानता था कि चुनावों के अंत में ऐसा कुछ होगा। अगर आप चुनाव जीतना चाहते हैं तो लोगों के दिलों में जगह बनाकर जीतिए। अगर आप चुनाव भावनाओं के आधार पर जीतना चाहते हैं तो मुझे ऐसी राजनीति और जिंदगी नहीं चाहिए...मन होता है कि दुनिया छोड़ दूं। मेरी तीन बहने, छह चचेरी बहने और तीन बेटियां हैं।'

मुंडे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब आपको लगता है कि आप मोदी, शाह और उदयनराज के प्रचार करने के बावजूद जमीन खो रहे हैं, तो आपका मनोबल गिरता है?  आप मुझसे सीधे कह देते कि चुनाव मत लड़ो।' 

रविवार को धनंजय के खिलाफ पंकजा मुंडे के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने, एक महिला का अपमान करने और सार्वजनिक जगह पर अश्लील हरकर करने के लिए एफआईआर दर्ज हुई है।  

राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है।

शनिवार को ही परली में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान पकंजा मुंडे बेहोश होकर मंच पर गिर पड़ी थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था और उनकी स्थिति बेहतर बताई गई थी। 

Web Title: Maharashtra Polls 2019: They are maligning my image: Dhananjay Munde on viral clip of obscene comments against Pankaja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे