महाराष्ट्र चुनाव: राज ठाकरे का सस्ते भोजन के वादे पर हमला, 'बीजेपी-शिवसेना कटोरा लिए दौड़ रहे हैं'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 17, 2019 10:34 AM2019-10-17T10:34:08+5:302019-10-17T10:37:58+5:30

Raj Thackeray: राज ठाकरे ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है

Maharashtra Polls 2019: BJP-Shiv Sena running with Plate and bowl: Raj Thackeray slams cheaper meal promises | महाराष्ट्र चुनाव: राज ठाकरे का सस्ते भोजन के वादे पर हमला, 'बीजेपी-शिवसेना कटोरा लिए दौड़ रहे हैं'

राज ठाकरे ने नासिक की रैली में साधा बीजेपी-शिवसेना पर निशाना

Highlightsराज ठाकरे ने की बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की जमकर आलोचनाराज ठाकरे ने कहा कि बीजेपी शिवसेना कटोरा-थाली लेकर दौड़ रही हैं

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। राज ठाकरे ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए नासिक जिले में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गरीबों के लिए सस्ते में भोजन उपलब्ध करवाने के वादे की भी आलोचना की। 

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, राज ठाकरे ने नासिक की रैली में कहा, 'शिवसेना-बीजेपी 'थाली और कटोरे' के पीछे भाग रहे हैं कि वे 10 रुपये में खाना देंगे। बीजेपी ने कहा कि वह 5 रुपये में देंगे जैसे राज्य उनके सामने भीख मांग रहा है।' 

गरीबों के लिए 1 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की अपनी झुंखा भाकर योजना के बाद एक फिर पिछले हफ्ते जारी अपने घोषणापत्र में शिवसेना ने एक बार फिर से गरीबों को राज्य भर के 1000 भोजनालयों के माध्यम से 10 रुपये में खाने की थाली उपलब्ध कराने का वादा किया है। 

राज ठाकरे ने बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

राज ठाकरे ने नासिक और पुणे में एक भी सीट ना जीत पाने के बावजूद बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा और कहा, 'पार्टी कार्यकर्ताओं को क्या करना चाहिए?'

राज ठाकरे ने बीजेपी-शिवसेना पर लोगों से जुड़े मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा, 'ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें पता है कि लोग उनसे ये नहीं पूछेंगे कि उन्होंने पांच सालों में क्या किया है। वे भावनाओं के आधार पर वोट देंगे।' 

नासिक द्वारा खारिज किए जाने से आहत हूं: राज ठाकरे

ठाकर ने नासिक के लोगों द्वारा खुद को खारिज किए जाने पर अफसोस जताया और कहा, 'जो काम 30 साल में नहीं हो सका था, उसे मैंने 5 सालों में किया। जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन मैं तब बहुत आहत हुआ जब मुझे खारिज किया गया। हालांकि नासिक के लिए मेरा प्यार कम नहीं हुआ है। अगर मुझे मौका मिले तो मैं और बेहतर काम करूंगा। मेरा उद्देश्य महाराष्ट्र को एक ऐसा राज्य बनाना है जिससे दुनिया को ईर्ष्या हो।'

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र चुनावों में आर्टिकल 370 के मुद्दे को उठाने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह पर भी तंज कसते हुए कहा, 'हमें बताइए आर्टिकल 370 हटाने के बाद से कितने कश्मीरी पंडित घाटी में वापस लौटे हैं। आप कश्मीर को क्यों नहीं उन्नत बनाते।'  

Web Title: Maharashtra Polls 2019: BJP-Shiv Sena running with Plate and bowl: Raj Thackeray slams cheaper meal promises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे