Maharashtra Politics: आदित्य ठाकरे का बड़ा फैसला, शिवसेना (यूबीटी) विधायकों के शपथ लेने पर रोक, लगाया ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप
By अंजली चौहान | Published: December 7, 2024 01:59 PM2024-12-07T13:59:50+5:302024-12-07T14:01:39+5:30
Maharashtra Politics: नवगठित 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र शनिवार को शुरू हुआ, जहां विधायकों को पद की शपथ दिलाई जाएगी।
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में महायुति के रुप में नई सरकार का गठन हो गया है। सत्ता पक्ष की ओर से देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद की शपथ ले ली है। इस बीच, महाराष्ट्र संसद में विपक्षी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के विधायक नवनिर्वाचित राज्य विधानसभा के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेंगे।
नवगठित 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र शनिवार को शुरू हुआ, जहां विधायकों को पद की शपथ दिलाई जाएगी। शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "आज हमने फैसला किया है कि हमारे (शिवसेना यूबीटी) जीतने वाले विधायक शपथ नहीं लेंगे। अगर यह लोगों का जनादेश होता, तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन लोगों ने इस जीत का कहीं भी जश्न नहीं मनाया। हमें ईवीएम पर संदेह है।"
महाराष्ट्र में MVA ने निर्णय लिया है कि कि वो शपथ नहीं लेंगे।
— Ritu Choudhary (@RituChoudhryINC) December 7, 2024
सरकार और चुनाव आयोग की यह जिम्मेवारी है कि वो सभी शंकाओं को दूर करनी चाहिए। pic.twitter.com/Q0LDIrzpqE
उन्होंने कहा कि 'लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।' वरिष्ठ भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर ने शुक्रवार को विधायक के रूप में शपथ ली और फिर राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने उन्हें विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया। नौ बार विधायक रहे कोलंबकर सदन में सबसे वरिष्ठ विधायक हैं और मुंबई में वडाला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
गौरतलब है कि प्रोटेम स्पीकर के तौर पर वह शेष 287 नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 9 दिसंबर को होगा, जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार विश्वास मत हासिल करेगी और राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की।
नई सरकार ने 5 दिसंबर को शपथ ली, जिसमें देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने, जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।