Video: कभी लोगों के कंधों पर तो कभी बर्तन में बैठकर ऐसे हर रोज बच्चे जाते है स्कूल, बिना पुल करते है नदी को पार

By आजाद खान | Published: August 5, 2022 10:38 AM2022-08-05T10:38:06+5:302022-08-05T11:50:38+5:30

वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कैसे बच्चे कभी लोगों के कंधों पर बैठकर नदी को पार कर रहे है तो कभी बर्तन में बैठकर कैसे स्कूल से घर वापस जा रहे है।

Maharashtra no bridge group children Peth taluka Nashik cross river every day reach school video viral | Video: कभी लोगों के कंधों पर तो कभी बर्तन में बैठकर ऐसे हर रोज बच्चे जाते है स्कूल, बिना पुल करते है नदी को पार

Video: कभी लोगों के कंधों पर तो कभी बर्तन में बैठकर ऐसे हर रोज बच्चे जाते है स्कूल, बिना पुल करते है नदी को पार

Highlightsनासिक जिले में पुल नहीं होने के कारण बच्चे लोगों के कंधे और बर्तन पर बैठकर स्कूल जा रहे है।इस घटना का वीडियो जारी हुआ है जिसमें बच्चें जान को जोखिम में डालते हुए स्कूल जाते दिखाई दिए।स्थानीय का कहना है कि यहां पर एक पुल के बन जाने से उनकी परेशानी दूर हो सकती है।

मुंबई:महाराष्ट्र (Maharashtra News) के नासिक (Nashik) जिले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें स्कूली बच्चों को कभी कंधे तो कभी बर्तन पर बैठकर स्कूल जाना पड़ रहा है। यह वीडियो न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी हुआ है जिसमें यह देखा जा रहा है कि कैसे छोटे-छोटे बच्चे हर रोज अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते है। वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। 

बताया जा रहा है कि यह घटना नासिक जिले के पेठ तालुका का है। यहां पर पुल के नहीं होने से बच्चों को इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। करीब पांच मिनट के इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि कैसे हर रोज बच्चे इतनी दूर अपने जान को जोखिम में डालते हुए शिक्षा के लिए स्कूल जा रहे है। 

क्या दिखा वीडियो में

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे बच्चे बहते नदी के पानी को पार कर स्कूल जा रहे है। वीडियो में यह भी देखा गया है कि बच्चे कभी लोगों के कंधों पर बैठकर नदी को पार कर रहे है तो कभी वे बर्तन में सवार हो कर नदी के इस कोने से उस कोने तक जा रहे है। 

वहीं वीडियो में यह भी देखा गया है कि कुछ लोग पूरे नंगे हो कर केवल कच्छे में इन बच्चों को कंधों पर बैठा रहे है और एक-एक करके बच्चों को नदी पार करा रहे है। जब सारे बच्चे नदी को पार कर लेते है तब वे एक साथ अपनी स्कूल जाते है। 

स्कूल खत्म होने के बाद बच्चों को एक बर्तन में बैठकर नदी पार कराते हुए भी देखा गया है। वीडियो जारी होने के बाद यह जमकर वायरल भी हो रहा है। 

इलाके में पुल नहीं होने पर क्या कहना है स्थानीयों का

इस इलाके में पुल नहीं होने के कारण बच्चों को यह परेशानी हो रही है। ऐसे में इलाके के लोगों ने प्रशासन से यहां एक पुल बनाने की विनती की है।

इस पर बोलते हुए एक स्थानीय ने कहा, “नदी गहरी है, लेकिन बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है, इसलिए हम उन्हें या तो कंधों पर या बड़े बर्तनों में नदी पार करवाते हैं। हम एक पुल बनाने के लिए प्रशासन से अनुरोध करते हैं।” 

 

Web Title: Maharashtra no bridge group children Peth taluka Nashik cross river every day reach school video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे