टमाटर की कीमतों में गिरावट के लिए समाचार चैनल जिम्मेदार: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण

By भाषा | Published: May 17, 2020 08:14 PM2020-05-17T20:14:33+5:302020-05-17T20:14:33+5:30

टमाटर की कीमतों पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि समाचार चैनल ने 13 मई को एक खबर प्रसारित की थी, जिसमें टमाटर में ‘तिरंगा वायरस’ होने का दावा किया गया था।

Maharashtra news: Former Chief Minister Prithviraj Chavan said news channel responsible for the fall in tomato prices | टमाटर की कीमतों में गिरावट के लिए समाचार चैनल जिम्मेदार: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण

पृथ्वीराज चौहान (फाइल फोटो)

Highlightsपृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि में टमाटर में तिरंगा वायरस के बारे में खबर प्रसारित करने की वजह से टमाटर की कीमत कमी है।पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना पत्रकारिता करने वालों को दंडित किया जाना चाहिए।

मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच टमाटर की कीमतों में गिरावट के लिए एक समाचार चैनल जिम्मेदार है। उन्होंने चैनल पर एक महीने के लिए प्रतिबंध लगाने की भी मांग की। चव्हाण ने कहा कि चैनल ने 13 मई को एक खबर प्रसारित की थी, जिसमें टमाटर में ‘तिरंगा वायरस’ होने का दावा किया गया था।

इस खबर के बाद अचानक टमाटर के दामों में गिरावट देखी गई, जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एक हिंदी समाचार चैनल ने 13 मई को महाराष्ट्र में टमाटर में तिरंगा वायरस के बारे में खबर प्रसारित की थी। टमाटर के दामों में तत्काल गिरावट आई और टमाटर किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना पत्रकारिता करने वालों को दंडित किया जाना चाहिए। सरकार को किसानों को मुआवजा देना चाहिए।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को चैनल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इस पर एक महीने का प्रतिबंध लगाना चाहिए।  

बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, कोरोनावायरस (कोविड-19) के प्रसार से बचने के लिए किए गए वैश्विक लॉकडाउन के कारण अंगूर और आम के मौजूदा सत्र के दौरान देश के फल और सब्जी निर्यात में 30 से 40 प्रतिशत तक की गिरावट की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 24 मार्च से शुरू तीन सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की, जिससे फल और सब्जी की पूरी मूल्य शृंखला में रुकावट आ गई थी। मंडियों को फिर से सक्रिय करने के कई प्रयासों, जरूरी सामान के वितरण और बंदरगाहों को निर्यात की सुविधा के निर्देश के बावजूद अभी तक हालात असामान्य हैं।

Web Title: Maharashtra news: Former Chief Minister Prithviraj Chavan said news channel responsible for the fall in tomato prices

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे