महाराष्ट्र के मंत्री ने सोनिया के पत्र का स्वागत किया
By भाषा | Updated: December 19, 2020 17:50 IST2020-12-19T17:50:12+5:302020-12-19T17:50:12+5:30

महाराष्ट्र के मंत्री ने सोनिया के पत्र का स्वागत किया
नागपुर, 19 दिसंबर महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे गए पत्र का शनिवार को स्वागत किया। पत्र में दलितों और आदिवासियों के कल्याण के लिए कुछ उपायों को लागू करने पर जोर दिया गया है।
राउत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि "क्रांतिकारी पत्र" राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों एवं अन्य पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए मार्गदर्शक के रूप में काम करेगा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे अगले चुनावों में कांग्रेस के "सामाजिक एजेंडे" का भी संकेत मिलता है। वह पार्टी के एससी विभाग के अध्यक्ष भी हैं।
सोनिया गांधी ने 14 दिसंबर को लिखे अपने पत्र में एससी / एसटी पेशेवरों के लिए सरकारी ठेकों में आरक्षण पर जोर दिया है, ताकि उनमें उद्यमशीलता को बढ़ावा मिल सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।