महाराष्ट्र के मंत्री अनाथ और दिव्यांग युवती का करेंगे ‘कन्यादान’

By भाषा | Updated: December 16, 2020 11:00 IST2020-12-16T11:00:35+5:302020-12-16T11:00:35+5:30

Maharashtra minister to do 'Kanyadaan' for orphan and disabled girl | महाराष्ट्र के मंत्री अनाथ और दिव्यांग युवती का करेंगे ‘कन्यादान’

महाराष्ट्र के मंत्री अनाथ और दिव्यांग युवती का करेंगे ‘कन्यादान’

नागपुर, 16 दिसंबर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और उनकी पत्नी एक अनाथ और दिव्यांग दुल्हन का नागपुर में रविवार को कन्यादान करेंगे। युवती मूक-बधिर है।

जिला सूचना कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक नागपुर के कलेक्टर रविंद्र ठाकरे और उनकी पत्नी दुल्हे के अभिभावक का फर्ज निभाएंगे। लड़का भी अनाथ है और वह भी मूक-बधिर है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि युवती की उम्र 23 साल है और वह नागपुर में एक रेलवे स्टेशन पर 23 साल पहले मिली थी। उसे सामाजिक कार्यकर्ता शंकरबाबा पापल्कर ने गोद लिया और अमरावती जिले के अपने अनाथालय में लालन-पालन किया।

वहीं 27 वर्षीय युवक ठाणे जिले के डोम्बीवली कस्बे में लावारिस मिला था। उस समय वह दो साल का था और उसे भी पापल्कर ने ही गोद लिया और अनाथालय में उसका पालन पोषण किया।

इनकी शादी 20 दिसंबर को है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra minister to do 'Kanyadaan' for orphan and disabled girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे