MLC Election 2022: राज्यसभा के बाद विधान परिषद में बीजेपी ने एमवीए को दिया झटका, 10 में से 5 सीट पर किया कब्जा, जानें शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 20, 2022 10:24 PM2022-06-20T22:24:16+5:302022-06-20T22:52:29+5:30

Maharashtra MLC Election Results 2022: सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल राकांपा, शिवसेना के दो-दो और भाजपा के चार उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में जीत दर्ज की है।

Maharashtra Legislative Council polls MLC Election Results 2022, 10 seats, BJP gets 5, NCP and Shiv Sena bag 2 each, Congress 1 | MLC Election 2022: राज्यसभा के बाद विधान परिषद में बीजेपी ने एमवीए को दिया झटका, 10 में से 5 सीट पर किया कब्जा, जानें शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का हाल

भाजपा ने सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) को फिर से मात दे दी। 

Highlights विधान परिषद के नौ सदस्यों का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त होने वाला है।भाजपा के एक सदस्य के निधन के कारण 10वीं सीट पर चुनाव कराया जा रहा है।महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए मतदान हुआ था।

Maharashtra MLC Election Results 2022: महाराष्ट्र विधान परिषद (एमएलसी) की कुल 10 सीटों में से सोमवार को मतदान हुआ था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच सीटों पर जीत हासिल की, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और शिवसेना ने दो-दो सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस ने एक पर जीत हासिल की।

परिषद की दस सीटों के लिए हुए चुनाव में ग्यारह उम्मीदवार मैदान में थे। भाजपा के प्रवीण दरेकर, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खापरे और प्रसाद लाड चुनाव जीत गए हैं। राकांपा के रामराजे नाइक निंबालकर और पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से और शिवसेना के सचिन अहीर और अमश्य पड़वी ने बाजी मार ली। 

कांग्रेस के मुंबई इकाई के अध्यक्ष भाई जगताप चुनाव हार गए और पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे चुनाव जीत गए। भाजपा ने सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) को फिर से मात दे दी। हाल में महाराष्ट्र में हुए राज्यसभा चुनाव में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एमवीए गठबंधन को मात दी थी।

सभी 285 पात्र विधायकों ने मतदान किया था। महाराष्ट्र विधानसभा की कुल क्षमता 288 सदस्यों की है। कुल 10 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में 11 उम्मीदवार मैदान में थे। शिवसेना विधायक रमेश लातके के निधन और राकांपा के दो विधायकों- नवाब मलिक और अनिल देशमुख के जेल में बंद होने और अदालत द्वारा उन्हें मतदान की अनुमति नहीं देने के बाद कुल सदस्यों की क्षमता घटकर 285 रह गई है।

राज्य की एमवीए सरकार के घटक शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने दो-दो प्रत्याशी उतारे, जबकि भाजपा ने पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया था। इस चुनाव में निर्दलीय और छोटे दलों की भूमिका को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन वाला सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) अपने सभी छह उम्मीदवारों की जीत को लेकर चुनौती का सामना कर रहा है।

विधान परिषद चुनाव जीतने के लिए प्रति उम्मीदवार पहली वरीयता के वोटों का कोटा 26 है। भाजपा के पास 106 विधायक हैं, शिवसेना के पास 55, कांग्रेस के पास 44 और राकांपा के पास 52 विधायक हैं। पिछले कुछ दिनों में चारों प्रमुख दलों ने चुनाव जीतने की अपनी रणनीति के तहत कई निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों से संपर्क किया है। सदन में निर्दलीय और छोटे दलों के कुल 25 सदस्य हैं।

Web Title: Maharashtra Legislative Council polls MLC Election Results 2022, 10 seats, BJP gets 5, NCP and Shiv Sena bag 2 each, Congress 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे