महाराष्ट्र: नागपुर से मुजफ्फरपुर के लिए लेबर स्पेशल रवाना, 1000 मजदूरों को भेजा गया घर

By आनंद शर्मा | Published: May 6, 2020 06:55 PM2020-05-06T18:55:35+5:302020-05-06T18:55:35+5:30

महाराष्ट्र के नागपुर शहर मे 22 वर्षीय मृत युवक की जांच रिपोर्ट में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अजनी पुलिस थाने के निरीक्षक संतोष खांडेकर ने बताया कि दक्षिण नागपुर के पार्वती नगर का रहने वाला वह युवक पिछले कुछ दिनों से निमोनिया से पीड़ित था।

Maharashtra: Labor Special leaves for Nagpur to Muzaffarpur, 1000 laborers sent home | महाराष्ट्र: नागपुर से मुजफ्फरपुर के लिए लेबर स्पेशल रवाना, 1000 मजदूरों को भेजा गया घर

मध्य रेलवे नागपुर मंडल की ओर से आज नागपुर से मुजफ्फरपुर के लिए लेबल स्पेशल ट्रेन चलाई गई

Highlightsमजदूरों के लिए रेलवे की ओर से लेबर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। ट्रेन से लगभग 1000 मजदूरों को भेजा गया ।

नागपुर: कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण की रोकथाम  के लिए  लगाए गए लॉकडाउन से अटके मजदूरों को अपने गांव शहर पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से लेबर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।  इसी कड़ी में मध्य रेलवे नागपुर मंडल की ओर से आज नागपुर से मुजफ्फरपुर के लिए लेबल स्पेशल ट्रेन चलाई गई । इस ट्रेन से लगभग 1000 मजदूरों को भेजा गया ।

इस दौरान पता चला कि इन मजदूरों से टिकट के पैसे लिए गए। स्टेशन पर उनके लिए पानी और भोजन का प्रबंध किया गया। दोपहर करीब 4:30 बजे इस ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना किया गया। इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी रेलवे सुरक्षा बल शासकीय रेलवे पुलिस के जवान जिला अधिकारी कार्यालय के उपस्थित थे।

महाराष्ट्र के नागपुर शहर मे 22 वर्षीय मृत युवक की जांच रिपोर्ट में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अजनी पुलिस थाने के निरीक्षक संतोष खांडेकर ने बताया कि दक्षिण नागपुर के पार्वती नगर का रहने वाला वह युवक पिछले कुछ दिनों से निमोनिया से पीड़ित था।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह अपने घर पर बेहोश हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के लार का नमूना एहतियात के तौर पर लिया गया था। दक्षिण नागपुर में यह कोविड-19 का पहला मामला है शहर में इस संक्रमण से हुई यह तीसरी मौत है। एक स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार शहर में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए जिसके बाद इन मामलों की संख्या 169 पहुंच गई। 
 

Web Title: Maharashtra: Labor Special leaves for Nagpur to Muzaffarpur, 1000 laborers sent home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे