Maharashtra Ki Taja Khabar: मुंबई के धारावी में 600 के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज संक्रमण के 42 नए मामले आए सामने

By अनुराग आनंद | Published: May 4, 2020 08:51 PM2020-05-04T20:51:24+5:302020-05-04T20:51:24+5:30

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की मानें तो पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2573 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हुईं हैं।

Maharashtra Ki Taja Khabar: Number Of Corona Infections Crosses 600 In Dharavi, Mumbai, 42 New Cases Of Infection Revealed | Maharashtra Ki Taja Khabar: मुंबई के धारावी में 600 के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज संक्रमण के 42 नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में कुल COVID-19 के सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 42836 हो गई है।इसके साथ ही 11762 मरीज ठीक होकर अस्पताल से वापस अपने घर चले गए हैं।

मुंबई: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में आज रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है। महाराष्ट्र में इस समय देश के सभी राज्यों से अधिक कोरोना संक्रमित हैं। यहां संक्रमण के मामले में कोई कमी होते नहीं दिख रही है। आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित झुग्गी-झोपड़ी व सघन जन घनत्व वाले धारावी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं। मुंबई के सिर्फ एक इलाके धारावी में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 632 है। इसके अलावा इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20 हो गई है। 

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के मामले में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की मानें तो पिछले 24 घंटे में 2573 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हुईं हैं।

इस तरह देश में कुल COVID-19 के सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 42836 हो गई है, जिसमें 29685 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही 11762 मरीज ठीक होकर अस्पताल से वापस अपने घर चले गए हैं। देश भर में अब तक कोरोना संक्रमण से 1389 मौतें हुई हैं।  

इसके अलावा बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच राहत की खबर है कि कोविड-19 से रिकवरी रेड भी बढ़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए हैं और इसके बाद देश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 27.52 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, "देशभर में अब तक 11,706 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1074 लोग ठीक हुए हैं और यह आज तक नोट किए गए ठीक हुए रोगियों के मामले में सबसे अधिक संख्या है। हमारी रिकवरी रेट अब 27.52 प्रतिशत पहुंच गई है।"

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, "पिछले 24 घंटे में देशभर में 2553 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 42533 पहुंच गई है और कोरोना से मरने वालों की संख्या 1373 हो गई है।"

Web Title: Maharashtra Ki Taja Khabar: Number Of Corona Infections Crosses 600 In Dharavi, Mumbai, 42 New Cases Of Infection Revealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे