महाराष्ट्र: बीजेपी के मना करने के बाद राज्यपाल कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने के लिए किया आमंत्रित

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: November 11, 2019 12:19 AM2019-11-11T00:19:02+5:302019-11-11T00:47:54+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सरकार गठन को लेकर मचा राजनीतिक घमासान थमने वाला है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।

Maharashtra governor Bhagat Singh Koshyari invites Sena to form govt, after BJP declines the offer | महाराष्ट्र: बीजेपी के मना करने के बाद राज्यपाल कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने के लिए किया आमंत्रित

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे। (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा कि उसके पास सरकार बनाने के लिए विधायकों की पर्याप्त संख्या नहीं है इसलिए वह सरकार नहीं बनाएगी।राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार गठन के लिए आमंत्रण दिया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सरकार गठन को लेकर मचा राजनीतिक घमासान थमने वाला है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। राज्य में सबसे ज्यदा सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा कि उसके पास सरकार बनाने के लिए विधायकों की पर्याप्त संख्या नहीं है इसलिए वह सरकार नहीं बनाएगी। इस पर राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार गठन के लिए आमंत्रण दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना ने कहा कि वह कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाएगी। 

रविवार देर शाम राज्यपाल कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, ''महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना के निर्वाचित सदस्यों के नेता एकनाथ शिंदे से कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी की इच्छा और क्षमता का संकेत दें।'' 

चुनाव में जीत के बाद राज्य में मुख्यमंत्री पद के दावे को लेकर दोनों पार्टियों में घमासान छिड़ गया। शिवसेना राज्य में ढाई-ढाई वर्ष के कार्यकाल वाले सीएम के लिए अड़ गई। शिवसेना उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर अपनी महत्वाकांक्षा जाहिर कर चुकी है।

ढाई-ढाई वर्ष के फॉर्म्यूले पर बात बनती न देख शिवसेना ने राज्य में बाकी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने की राह देखी है। हालांकि, कांग्रेस और एनसीपी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इन दलों के नेताओं की ओर से अब तक शिवसेना के प्रति झुकाव की खबरें जरूर आती रहीं।

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ''हम राज्य में सरकार नहीं बनाएंगे। बीजेपी और शिवसेना को जनादेश मिला ताकि दोनों मिलकर काम करें लेकिन अगर शिवसेना लोगों के जनादेश का अनादर करना चाहती है और कांग्रेस और एनसीसपी की मदद से सरकार बनाना चाहती है तो हमारी तरफ से उसको शुभकामनाएं।''

Web Title: Maharashtra governor Bhagat Singh Koshyari invites Sena to form govt, after BJP declines the offer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे