महाराष्ट्र सरकार ने की ‘वुमन4क्लाइमेट’ कार्यक्रम की शुरुआत

By भाषा | Published: October 5, 2021 03:15 PM2021-10-05T15:15:21+5:302021-10-05T15:15:21+5:30

Maharashtra government launches 'Woman4Climate' program | महाराष्ट्र सरकार ने की ‘वुमन4क्लाइमेट’ कार्यक्रम की शुरुआत

महाराष्ट्र सरकार ने की ‘वुमन4क्लाइमेट’ कार्यक्रम की शुरुआत

मुंबई, पांच अक्टूबर महाराष्ट्र सरकार और ‘सी40 सिटीज नेटवर्क’ ने ‘वुमन4क्लाइमेट’ कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मुंबई की महिलाओं को एक साथ लाना है।

‘सी40 सिटीज नेटवर्क’ एक वैश्विक मंच है, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में काम करता है।

मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ‘वुमन4क्लाइमेट’ कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को की गई। इसके तहत महाराष्ट्र सरकार और ‘सी40 सिटीज नेटवर्क’ महिलाओं के भीतर नेतृत्व का गुण निखारेंगे। ‘सी40 सिटीज नेटवर्क’ अपने ज्ञान तथा अनुभव को साझा करेगा और शहर की महिलाओं को, प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करेगा।

बयान में कहा गया, ‘‘ महाराष्ट्र सरकार और ‘सी40 सिटीज नेटवर्क’ ने अपनी मुंबई जलवायु कार्य योजना के तहत सोमवार को ‘वुमन4क्लाइमेट’ कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य शहर की सभी महिलाओं को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए एक साथ लाना है।’’

कार्यक्रम से जुड़ने को इच्छुक महिलाएं 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन दे सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government launches 'Woman4Climate' program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे