महाराष्ट्र सरकार ने विधायकों का क्षेत्र विकास कोष बढ़ाया

By भाषा | Published: October 14, 2021 08:50 PM2021-10-14T20:50:26+5:302021-10-14T20:50:26+5:30

maharashtra government increased the area development fund of legislators | महाराष्ट्र सरकार ने विधायकों का क्षेत्र विकास कोष बढ़ाया

महाराष्ट्र सरकार ने विधायकों का क्षेत्र विकास कोष बढ़ाया

मुंबई, 14 अक्टूबर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विधायकों के सालाना स्थानीय क्षेत्र विकास कोष को तीन करोड़ रुपये से बढ़ाकर चार करोड़ रुपये कर दिया है। उनके कार्यालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी और इसे दशहरे का उपहार करार दिया।

पवार के पास वित्त विभाग भी है। महाराष्ट्र में विधान सभा के 288 सदस्य और विधान परिषद के 62 सदस्य (मनोनीत सदस्य शामिल नहीं) हैं।

पवार के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस वृद्धि से विधायकों को 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कोष मिलेगा और इस कदम से विधायकों को विकास के लिए सालाना कुल 1,400 करोड़ रुपये मिलेंगे।

बयान में कहा गया है, "उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विधायक (स्थानीय क्षेत्र विकास) कोष के तहत राशि बढ़ाने का अपना वादा पूरा किया है। अब, प्रत्येक विधायक के पास अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए चार करोड़ रुपये का कोष होगा।"

बयान में कहा गया है कि पिछले डेढ़ साल से केंद्र ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास (एमपीलैड) कोष पर रोक लगा दी है, लेकिन महाराष्ट्र के वित्त मंत्री ने विधायक कोष की राशि बढ़ा दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: maharashtra government increased the area development fund of legislators

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे