महाराष्ट्र सरकार वरवर राव को नानावती अस्पताल भेजने पर सहमत

By भाषा | Updated: November 18, 2020 15:42 IST2020-11-18T15:42:13+5:302020-11-18T15:42:13+5:30

Maharashtra government agrees to send Varvara Rao to Nanavati Hospital | महाराष्ट्र सरकार वरवर राव को नानावती अस्पताल भेजने पर सहमत

महाराष्ट्र सरकार वरवर राव को नानावती अस्पताल भेजने पर सहमत

मुंबई, 18 नवंबर महाराष्ट्र सरकार कथित एल्गार परिषद-माओवादी जुड़ाव मामले में आरोपी कवि-कार्यकर्ता वरवर राव को इलाज के लिए 15 दिनों तक मुंबई में नानावती अस्पताल में स्थानांतरित करने पर बुधवार को सहमत हो गयी।

न्यायाधीश एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति माधव जमादार की पीठ के दखल के बाद राज्य ने कहा कि ‘विशेष मामले’ के तौर पर वह राव (81) को नवी मुंबई में तलोजा जेल से नानावती अस्पताल में स्थानांतरित करेगी।

राज्य सरकार के वकील दीपक ठाकरे ने अदालत को बताया कि उन्हें महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से निर्देश मिल गया है। वकील ने कहा कि देशमुख ने बताया है कि राव को नानावती अस्पताल भेजने पर राज्य को कोई आपत्ति नहीं है ।

राव ने ‘बिगड़ती तबीयत’ के मद्देनजर एक जमानत याचिका और रिट याचिका दायर कर उन्हें तुरंत मुंबई में नावावती अस्पताल भेजने का अनुरोध किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government agrees to send Varvara Rao to Nanavati Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे