छत पर विमान बनाने वाले के साथ महाराष्ट्र ने किया 35 हजार करोड़ रुपये का करार

By IANS | Published: February 20, 2018 02:34 AM2018-02-20T02:34:45+5:302018-02-20T02:35:46+5:30

यादव 2016 के फरवरी में तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अपने फ्लैट के टैरेस पर एक छोटे विमान का निर्माण किया था और उसे मुंबई में हुए मेगा आयोजन 'मेक इन इंडिया' में प्रदर्शित किया था। 

Maharashtra Government 35 thousand crore ruppes agreement with Dr. Amol Yadav | छत पर विमान बनाने वाले के साथ महाराष्ट्र ने किया 35 हजार करोड़ रुपये का करार

छत पर विमान बनाने वाले के साथ महाराष्ट्र ने किया 35 हजार करोड़ रुपये का करार

महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को देश के पहले स्वतंत्र विमान निर्माता कैप्टन अमोल यादव को पालघर में 20 सीटर विमान बनाने के लिए एक स्वदेशी कारखाना लगाने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी। इस परियोजना की लागत 35,000 करोड़ रुपये है। यादव 2016 के फरवरी में तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अपने फ्लैट के टैरेस पर एक छोटे विमान का निर्माण किया था और उसे मुंबई में हुए मेगा आयोजन 'मेक इन इंडिया' में प्रदर्शित किया था। 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने यादव के थ्रस्ट एयरक्राफ्ट प्रा. लि. के साथ छोटे विमान के निर्माण और पालघर को एक नए विमानन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किया है।

सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि 'मेक इन इंडिया' पहल के हिस्से के रूप में परियोजना को कार्यान्वित करने के लिए 41वर्षीय जेट एयरवेज के पूर्व डिप्टी चीफ पायलट की कंपनी को पालघर में 155 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी, जोकि मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर है।

Web Title: Maharashtra Government 35 thousand crore ruppes agreement with Dr. Amol Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे