महाराष्ट्र: सूख गई गोदावरी नदी, बूंद-बूंद को तरसते लोग और जानवर, सरकार से नहीं मिली मदद

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 8, 2019 03:46 PM2019-05-08T15:46:23+5:302019-05-08T15:46:23+5:30

महाराष्ट्र देश के सबसे ज्यादा सूखा प्रभावित राज्यों में से एक माना जाता है। सूखाग्रस्त इलाकों में महिलाओं को भारी-भरकम बरतन सिर पर रखकर दूर-दराज से पानी लाता हुआ देखा जा रहा है। बेजुबान भी घूंट भर पानी के लिए सूख चुकी नदी में संभावना तलाश रहे हैं। 

Maharashtra: Godavari dried up, draught hit Aurangabad Villagers say there is no water | महाराष्ट्र: सूख गई गोदावरी नदी, बूंद-बूंद को तरसते लोग और जानवर, सरकार से नहीं मिली मदद

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लोग सूखे की झेल रहे हैं। (फोटो - एएनआई)

Highlightsमहाराष्ट्र के औरंगाबाद के कुछ इलाकों में लोग इन दिनों भयंकर सूखे की मार झेल रहे हैं।इलाके की गोदावरी नदी सूख चुकी है और इंसानों के साथ-साथ जानवर भी अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के कुछ इलाकों को भयंकर सूखे ने इस कदर जकड़ लिया है कि बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज लोगों को इसे जुटाने के लिए हाड़तोड़ परिश्रम करना पड़ रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने जो तस्वीरें ट्ववीट की हैं, वे सूखे की भयावहता को दिखाती हैं। तस्वीरें सूखाग्रस्तऔरंगाबाद जिले के पैठण के नवगांव की हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में गोदावरी नदी एकदम सूख चुकी है। इंसानों और जानवरों के लिए पानी नहीं बचा है। ग्रामीणों के मुताबिक, अब तक सरकार से भी कोई मदद नहीं मिली है। 

बता दें कि महाराष्ट्र देश के सबसे ज्यादा सूखा प्रभावित राज्यों में से एक माना जाता है। सूखाग्रस्त इलाकों में महिलाओं को भारी-भरकम बरतन सिर पर रखकर दूर-दराज से पानी लाता हुआ देखा जा रहा है। बेजुबान भी घूंट भर पानी के लिए सूख चुकी नदी में संभावना तलाश रहे हैं। 


सूखे के कारण सबसे ज्यादा समस्या पीने के पानी की गहराती है। तस्वीरें देखकर लगता है कि महाराष्ट्र के इस इलाके के लोगों के लिए आजकल एक ही काम बचा है और वह है जीवन को बचाने के लिए जीतोड़ मेहनत करके कैसे भी पीने लायक पानी की व्यवस्था कर लेना। लोग राहत के लिए सरकार की तरफ उम्मीद भरी निगाहें से देख रहे हैं। 

Web Title: Maharashtra: Godavari dried up, draught hit Aurangabad Villagers say there is no water

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे