महाराष्ट्र: एक लाख रुपये का कर्ज लेने की इच्छुक युवती के साथ 14 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी

By भाषा | Updated: December 22, 2021 20:35 IST2021-12-22T20:35:43+5:302021-12-22T20:35:43+5:30

Maharashtra: Girl who wants to take loan of Rs 1 lakh cheated of more than Rs 14 lakh | महाराष्ट्र: एक लाख रुपये का कर्ज लेने की इच्छुक युवती के साथ 14 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी

महाराष्ट्र: एक लाख रुपये का कर्ज लेने की इच्छुक युवती के साथ 14 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी

ठाणे, 22 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे में एक लाख रुपये का कर्ज लेने की इच्छुक 22 वर्षीय एक युवती को, दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर खुद को एक वित्तीय कंपनी का कर्मचारी बताते हुए 14 लाख रुपये की चपत लगा दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। नौपाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के पिता शहर की एक जानीमानी कंपनी में ‘बिजनेस हेड’ थे और उन्होंने सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी बेटी के खाते में लगभग 18 लाख रुपये जमा किये थे।

अधिकारी ने कहा कि युवती ने इस रकम में से एक लाख रुपये अपने ऊपर खर्च किये थे जो वह वापस जमा करना चाहती थी इसलिए उसने इसके लिए ऋण लेने का निश्चय किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 जुलाई को युवती को एक व्यक्ति ने कॉल किया जिसने खुद को एक निजी कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए कर्ज देने का प्रस्ताव दिया। युवती इसके लिए तैयार हो गई जिसके बाद व्यक्ति ने उससे 2,600 रुपये का भुगतान करने को कहा।

अधिकारी ने कहा कि बाद में सारे विवरण देने के बावजूद कर्ज नहीं दिया गया और संपर्क करने के बाद एक अन्य व्यक्ति ने युवती से कई बहाने कर के पैसे मांगे जो उसने जुलाई और सितंबर के बीच दिए। इस दौरान पीड़िता ने 14.47 लाख रुपये दिए। व्यक्ति उससे कहता रहा कि कर्ज मिलने के बाद सारा पैसा वापस दे दिया जाएगा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में जब युवती को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है तब उसने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने युवती की ओर से सोमवार को दर्ज शिकायत के आधार पर राज कुंडे और अंजुमन साहू के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Girl who wants to take loan of Rs 1 lakh cheated of more than Rs 14 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे