महाराष्ट्र: बाघ के नाखून, दांत के साथ पांच व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 24, 2021 05:41 PM2021-11-24T17:41:18+5:302021-11-24T17:41:18+5:30

Maharashtra: Five people arrested with tiger nails, teeth | महाराष्ट्र: बाघ के नाखून, दांत के साथ पांच व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र: बाघ के नाखून, दांत के साथ पांच व्यक्ति गिरफ्तार

नागपुर, 24 नवंबर महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बाघ के नाखून और दांत कथित तौर पर रखने और बेचने की कोशिश करने के आरोप में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एक वन अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नागपुर वन विभाग के उप संरक्षक भरत सिंह हाडा ने कहा कि नागपुर वन विभाग की एक टीम ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उमरेड बस स्टॉप पर जाल बिछाया और तीन आरोपियों को पकड़ लिया, जो वहां जानवरों के अंग बेचने आए थे।

अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि तीनों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर बाद में दो और आरोपियों को पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि वन विभाग ने आरोपयों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Five people arrested with tiger nails, teeth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे