महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मुंबई के चांदीवली विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा में राफेल मामले को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि सब जानते हैं कि राफेल मामले में चोरी हुई है, इसकी आत्मगिलानी के चलते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस गए थे।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''देखिए पूरा देश जानता है कि राफेल मामले में चोरी हुई है.. पूरा देश जानता है.. डिफेंस मिनिस्ट्री के लोगों ने साफ लिखा था प्रधानमंत्री राफेल मामले में इंटरफेयर कर रहा है.. साफ लिखा था.. पूरा देश जानता है.. तो थोड़ी सी गिल्ट है.. राफेल नाम चुभता है.. इसलिए राजनाथ सिंह जी फ्रांस गए.. चुभता है थोड़ा कि हां भइया यहां चोरी की है.. कभी आपने देखा है.. डिफेंस मिनिस्टर जाता है.. फ्रांस जाता है.. धूमधाम.. राफेल हवाईजहाज को लेने के लिए जाता है.. कभी सुना है आपने पहले.. कभी हुआ है.. ना.. क्योंकि चुभ रहा है.. हमने चोरी की है.. गिल्ट है तो करना पड़ रहा है.. मगर सच्चाई से कोई भाग नहीं सकता.. न नरेंद्र मोदी, न अमित शाह.. न बीजेपी के लोग.. सच्चाई पकड़ेगी इनको..।''
यहां देखें वीडियो
राहुल गांधी ने राफेल को लेकर आगे कहा कि जिस तरह आजादी से पहले अंग्रेजों ने भारत को बांटा और लूटा उसी तरह भाजपा कर रही है। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा, “ऐसा लगता है कि राफेल सौदा अब भी भाजपा को परेशान कर रहा है... अगर नहीं तो राजनाथ सिंह पहला लड़ाकू विमान ग्रहण करने के लिये फ्रांस क्यों गए?”