महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना के संजय राउत ने बीजेपी को दिलाई 50:50 फॉर्मूले की याद, कहा, 'हम मिलकर बनाएंगे सरकार'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 24, 2019 12:22 PM2019-10-24T12:22:39+5:302019-10-24T12:25:29+5:30

BJP, Shiv Sen alliance: बीजेपी और शिवसेना गठबंधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में जीत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी करते दिख रहे हैं

Maharashtra Elections 2019: BJP, Shiv Sen will form government with 50-50 Formula Agreed Before Polls: Sanjay Raut | महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना के संजय राउत ने बीजेपी को दिलाई 50:50 फॉर्मूले की याद, कहा, 'हम मिलकर बनाएंगे सरकार'

संजय राउत ने बीजेपी को दिलाई 50: 50 फॉर्मूले की याद

Highlightsसंजय राउत ने बीजेपी को याद दिलाया 50: 50 फॉर्मूलाराउत ने कहा, महाराष्ट्र में बनेगी बीजेपी-शिवसेना सरकार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सत्ता में वापसी करती दिख रही है। शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी। उन्होंने चुनाव से पहले हुए 50: 50 फॉर्मेले की भी याद दिलाई।

288 विधानसभा सीटों में शिवसेना 124 और बीजेपी ने 150 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि 14 सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी गई थीं। महाराष्ट्र चुनावों के शुरुआती रुझानों में सत्ता में दोबारा वापसी करते हुए दिखने के बावजूद बीजेपी को पिछले चुनावों के मुकाबले नुकसान होता दिख रहा है, जबकि शिवसेना को फायदा हो रहा है। 

राउत ने बीजेपी को दिलाई 50: 50 फॉर्मेले की याद

राउत ने गुरुवार को मुंबई में कहा, 'बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनेगी। इसमें कोई दो राय नहीं है। हमें पूर्ण बहुमत मिला है। किसी चुनाव में सीटें घट या बढ़ सकती हैं। हम उद्धव जी से बात करेंगे, इसके बाद हम मुख्यमंत्री से बात करेंगे। और चुनाव से पहले हुए 50:50 फॉर्मूले से सरकार बनाएंगे।' 
 
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के दोपहर 12 बजे तक आए रुझानों में बीजेपी-शिवसेना 160 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करती दिख रही हैं, जो बहुमत के लिए जरूरी 145 सीटों के आंकड़ों से ज्यादा है। 2014 विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 122, शिवसेना ने 63 समेत 185 सीटें जीती थीं। 

तो वहीं कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को इन चुनावों में 100 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं। 2014 चुनावों में कांग्रेस (42)-एनसीपी (41) ने कुल 83 सीटें जीती थीं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: दोपहर 12 बजे तक 288 सीटों के रुझान

बीजेपी+162
बीजेपी-96
शिवसेना-66

कांग्रेस+101
कांग्रेस-44
एनसीपी-52

अन्य-25
MNS-1
AIMIM-2

2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे

बीजेपी-122 
शिवसेना-63
कांग्रेस-42
एनसीपी-41
अन्य-20

Web Title: Maharashtra Elections 2019: BJP, Shiv Sen will form government with 50-50 Formula Agreed Before Polls: Sanjay Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे