महाराष्ट्र चुनाव: अबू आजमी ने मानखुर्द सीट से लगाई जीत की हैट-ट्रिक, शिवसेना उम्मीदवार को दी करारी शिकस्त

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 24, 2019 06:58 PM2019-10-24T18:58:51+5:302019-10-24T18:58:51+5:30

Abu Azmi: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने मानखुर्द सीट से लगातार तीसरी बार जीत हासिल करते हुए पूरी की जीत की हैट-ट्रिक

Maharashtra Elections 2019: Abu Azmi of Samajwadi Party wins third consecuitve election from Mankhurd Shivaji Nagar | महाराष्ट्र चुनाव: अबू आजमी ने मानखुर्द सीट से लगाई जीत की हैट-ट्रिक, शिवसेना उम्मीदवार को दी करारी शिकस्त

समाजवादी पार्टी के अबू आजमी ने मानखुर्द से हासिल की लगातार तीसरी बार जीत

Highlightsसपा के अबू आजमी ने मानखुर्द सीट से लगातार तीसरी बार हासिल की जीतअबू आजमी ने शिवसेना के गोविंद लोकारे को को दी 26 हजार ज्यादा वोटों से मात

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में गुरुवार को आए नतीजों में समाजवादी पार्टी के राज्य अध्यक्ष अबू आजमी ने लगातार तीसरी बार मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से जीत हासिल की। 

अबू आजमी इससे पहले इस सीट से 2009 और 2014 में भी चुनाव जीत चुके हैं। इस जीत के साथ ही उन्होंने इस सीट से जीत की हैट-ट्रिक जमा दी है।

अबू आजमी ने हासिल की 26 हजार वोटों से जीत

इन चुनावों में आजमी ने 69036 वोट हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के विठल गोविंद लोकारे (43423 मत) को करीब 26 हजार वोटों से मात दी।

8 अगस्त 1955 को जन्मे अबू आजमी पिछले कई सालों से समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं और राज्य में पार्टी के बड़े नेताओं में शामिल हैं। वह राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने 2014 विधानसभा चुनावों में मानखुर्द से कांग्रेस के सईद अहमद को मात दी थी। 

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए गुरुवार को आए नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 150 से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाते हुए फिर से सत्ता में वापसी कर ली है, कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के सीटों में बढ़ोतरी होने और उसके 100 से ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद वह बहुमत से दूर रह गई है, वहीं इस गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी ने अबू आजमी समेत इन चुनावों में दो सीटों पर कब्जा जमाया है।

समाजवादी पार्टी ने सीटों के बंटवारे पर बात न बन पाने की वजह से शुरू में कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन न करने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में वह इस गठबंधन में शामिल हो गई थी। 

Web Title: Maharashtra Elections 2019: Abu Azmi of Samajwadi Party wins third consecuitve election from Mankhurd Shivaji Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे