हमें डरा नहीं सकते..., सीएम उद्धव पर भड़के बागी नेता एकनाथ शिंदे, कहा- हम बालासाहेब के अनुयायी हैं, हमें आपके रास्ते पते हैं

By अनिल शर्मा | Published: June 24, 2022 08:27 AM2022-06-24T08:27:35+5:302022-06-24T08:42:00+5:30

नवनियुक्त शिवसेना विधायक दल के नेता अजय चौधरी ने गुरुवार को राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को एक याचिका सौंपकर शिंदे खेमे के 12 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की। 

maharashtra eknath Shinde 12 MLAs names are proposed for disqualification said You can not scare us | हमें डरा नहीं सकते..., सीएम उद्धव पर भड़के बागी नेता एकनाथ शिंदे, कहा- हम बालासाहेब के अनुयायी हैं, हमें आपके रास्ते पते हैं

हमें डरा नहीं सकते..., सीएम उद्धव पर भड़के बागी नेता एकनाथ शिंदे, कहा- हम बालासाहेब के अनुयायी हैं, हमें आपके रास्ते पते हैं

Highlights शिंदे ने सीएम उद्धव से कहा कि आप हमें डरा नहीं सकते क्योंकि हम बालासाहेब ठाकरे के अनुयायी हैंशिंदे ने ट्वीट में कहा कि हम भी कानून जानते हैं, हमें आपको रास्ते पते हैं

मुंबई/गुवाहाटीः शिवसेना के 12 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए शिवसेना द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा उपाध्यक्ष को दी गई याचिका के बाद बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लेते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। शिंदे ने सीएम उद्धव से कहा कि आप हमें डरा नहीं सकते क्योंकि हम बालासाहेब ठाकरे के अनुयायी हैं। 

एकनाथ शिंदे जो एक तिहाई की संख्या में विधायकों के होने का दावा कर रहे हैं, गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में बागी विधायकों के साथ ठहरे हुए हैं। शिवसेना द्वारा 12 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की याचिका पर पलटवार करते हुए शिंदे ने ट्वीट में कहा कि हम भी कानून जानते हैं। हमें आपके रास्ते पते हैं। इसलिए हम धमकियों से नहीं डरते ना ही उनपर ध्यान देते हैं।

खुद को असली शिव सैनिक बताते हुए शिंदे ने अगले ट्वीट में लिखा-  हम आदरणीय शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के असली शिवसेना और शिव सैनिक हैं। हम बिना नंबर के एक अवैध समूह बनाने के लिए आपके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। शिंदे ने कहा, आप किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं। हम आपके तरीके और कानून भी जानते हैं। बागी नेता ने कहा, संविधान की अनुसूची 10 के अनुसार, व्हिप का इस्तेमाल विधानसभा के काम के लिए किया जाता है, बैठकों के लिए नहीं। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले हैं।"

गौरतलब है कि नवनियुक्त शिवसेना विधायक दल के नेता अजय चौधरी ने गुरुवार को राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को एक याचिका सौंपकर शिंदे खेमे के 12 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की। विधायकों की सूची में एकनाथ शिंदे, तानाजी सावंत, बालाजी किनिकर, अनिल बाबर, भरत गोगावाले, प्रकाश सुर्वे, महेश शिंदे, अब्दुल सत्तार (राज्य मंत्री), यामिनी जाधव, संदीपन भीमराव (कैबिनेट मंत्री), संजय शिरसत और लता सोनवणे शामिल हैं।

Web Title: maharashtra eknath Shinde 12 MLAs names are proposed for disqualification said You can not scare us

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे