महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने बिना मास्क के पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की चेतावनी दी

By भाषा | Published: February 19, 2021 05:56 PM2021-02-19T17:56:42+5:302021-02-19T17:56:42+5:30

Maharashtra Deputy Chief Minister warns of action against people found without masks | महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने बिना मास्क के पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की चेतावनी दी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने बिना मास्क के पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की चेतावनी दी

पुणे, 19 फरवरी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने राज्य में प्रशासन को निर्देश दिया है कि कोविड- 19 महामारी ​​के बीच सार्वजनिक रूप से बिना मास्क के पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शिवनेरी किले में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा कि जिला प्रशासन को अपने संबंधित जिलों में स्थिति का आकलन करने और जरूरत पड़ने पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक लॉकडाउन लगाने के लिए अधिकृत किया गया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं 21 फरवरी को पुणे में एक बैठक की अध्यक्षता करने जा रहा हूं, जिसमें वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों पर चर्चा होगी।’’

उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ जिलों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है।

पुणे में पूजा चव्हाण की मौत के मामले के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि शिवसेना इस मुद्दे पर अधिक अधिकार के साथ बात कर सकती है। इस मामले में शिवसेना के एक मंत्री पर आरोप लग रहे हैं।

उन्होंने कहा,‘‘मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हमें जांच करने के लिए पुलिस को समय देना चाहिए। मुझे यकीन है कि कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra Deputy Chief Minister warns of action against people found without masks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे